विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिश्ते को लेकर कई बातें हुई हैं. क्रिकेट वर्ल्ड के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार का ठीकरा अनुष्का पर फोड़ा गया था. विराट अभी भी इन सब बातों को भूल नहीं पाए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश के कुछ लोगों की मानसिकता ही ऐसी है कि कुछ भी गलत होने का वो जिम्मेदार औरतों को ही ठहराते हैं.
विराट से जब वर्ल्ड सेमीफाइनल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में कहा, 'ऐसा सिर्फ हमारे केस में नहीं हुआ कि उसे (अनुष्का) हर चीज के लिए जिम्मेदार ठहराया गया.'
कोहली ने कहा, 'ये सब (वर्ल्ड कप में मिली हार के लिए अनुष्का को जिम्मेदार ठहराना) देखकर बहुत बुरा लग रहा था. लोग जिस तरह से रिऐक्ट कर रहे थे वो दुखद था. लेकिन हमारे देश में कुछ लोगों की मानसिकता ऐसी है कि वो किसी भी गलत चीज के लिए महिलाओं को ही जिम्मेदार ठहराते हैं.'
इस दौरान कोहली ने बताया कि दोनों को क्रिकेट के बारे में बात करना बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कहा, 'अगर किसी मैच में उसे कोई खास पल बहुत अच्छा लगता है तो वो मैच के बाद मुझसे पूछती है कि मैं उस वक्त क्या सोच रहा था. क्योंकि हमारे लिए तो यह पल ऐसा था लेकिन तुम्हारे लिए यह कैसा था?'
अनुष्का की तारीफ करते हुए विराट ने कहा, 'हम क्रिकेट के बारे में थोड़ी बातें करते हैं. लेकिन उसकी सबसे अच्छी बात ये है कि वो कभी मुझे क्रिकेट पर बात करने के लिए फोर्स नहीं करती है.'
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम की हार के बाद कोहली ने काफी आलोचना झेली. लोगों ने स्टेडियम में उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा की मौजूदगी पर भी सवाल उठाए थे. कोहली ने आईपीएल के दौरान एक कार्यक्रम में आलोचकों को आड़े हाथों लिया था. कोहली ने कहा था, 'मैं किसी को हमारा सम्मान करने या अच्छा आचरण करने के लिए मजबूर नहीं करना चाहता. यह हमारे वश में नहीं है. मैंने यह बयान इसलिए दिया क्योंकि लोगों को यह जताना जरूरी था कि हमें कैसा महसूस होता है. हमारे भी परिवार हैं और उन्हें बुरा लगता है.'
उन्होंने कहा, 'हम भी जज्बाती तौर पर कई लोगों से जुड़े हैं. हम दुनिया में अकेले नहीं है. हम भी इंसान है और हमारे भीतर भी जज्बात हैं. मैं बताना चाहता था कि मुझे कैसा महसूस हो रहा है.'