scorecardresearch
 

'स्मिथ को कैसे रोकेंगे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह देखना दिलचस्प होगा'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि भारत जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा, तो उसके तेज गेंदबाज स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज के लिए क्या रणनीति बनाते हैं.

Advertisement
X
Ishant Sharma, Steve Smith (AP/ File)
Ishant Sharma, Steve Smith (AP/ File)

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि भारत इस साल के आखिर में जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा, तो उसके तेज गेंदबाज स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाज के लिए क्या रणनीति बनाते हैं. भारत जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया था तो स्मिथ और डेविड वॉर्नर एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे.

भारत ने तब वह सीरीज 2-1 से जीतकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज अपने नाम की थी. आथर्टन ने सोनी टेन के कार्यक्रम ‘पिट स्टॉप’ में कहा, ‘मैं यह देखने के लिए बेहद उत्सुक रहूंगा कि भारत उसके (स्मिथ) लिए कैसी रणनीति बनाता है. उनकी बल्लेबाजी का अलग तरीका है. वह अपरंपरागत हैं, लेकिन मैं उनकी बल्लेबाजी देखने का आनंद लेता हूं.’

भुवनेश्वर कुमार के करियर का ये रहा 'टर्निंग प्वाइंट', दबाव से ऐसे निपटना सीखा

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि खेल तब बेहतर बन जाता है, जब उसे कुछ ऐसे लोग खेल रहे हों, जिनके खेलने का तरीका पूरी तरह से भिन्न हो.’ आथर्टन ने हालांकि कहा कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा जैसे अच्छे तेज गेंदबाजों की उपस्थिति में मुकाबला बराबरी का बन गया है.

उन्होंने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट प्रशंसक जिस वजह से उम्मीद करेंगे वह उसका मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है. अच्छे तेज गेंदबाजी आक्रमण के बिना ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना बेहद मुश्किल है.’ आथर्टन का इसके साथ ही मानना है कि रोहित शर्मा स्ट्रोक खेलने की अपनी क्षमता के कारण ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों पर सफल हो सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजों को देखने में मुझे इसलिए आनंद आता है क्योंकि वे मुझे बेहद नैसर्गिक लगते हैं. उन पर कोई तकनीक अपनाने के लिए दबाव नहीं बनाया जाता है. इसके लिए रोहित शर्मा से बेहतर उदाहरण नहीं हो सकता है.’

Advertisement
Advertisement