scorecardresearch
 

Ashes: पैट कमिंस ने दिखाई होशियारी, इस इंग्लिश गेंदबाज को नहीं लेने दी हैट्रिक, मचा बवाल

सिडनी टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की होशियारी देखने को मिली, जिसने इंग्लिश स्पिनर जैक लीच को हैट्रिक लेने से रोक दिया. इसके बाद दोनों टीम के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर बवाल मच गया...

Advertisement
X
Pat Cummins (Twitter)
Pat Cummins (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच सिडनी टेस्ट
  • इंग्लिश टीम को मिला 388 रन का टारगेट

ऑस्ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस की कप्तानी में अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रही है. पांच टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से पहले ही विजयी बढ़त बना ली है. अब दोनों टीम के बीच चौथा टेस्ट सिडनी में 5 जनवरी से खेला जा रहा है. पूरी सीरीज में इंग्लैंड टीम बेहद कमजोर नजर आई है. इसके बावजूद सीरीज में दोनों टीम के बीच टशन कम नहीं हुआ है.

Advertisement

सिडनी टेस्ट के चौथे दिन (8 जनवरी) ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की एक होशियारी देखने को मिली, जिसने इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच को हैट्रिक विकेट लेने से रोक दिया. इस पूरे मामले के बाद दोनों टीम के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.

जैक लीच ने लगातार दो विकेट झटके

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी. मेजबान टीम ने 68 ओवरों में 4 विकेट पर 259 रन बना लिए थे. साथ ही इंग्लैंड पर 381 रनों की बढ़त बना ली थी. यहां से इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने स्पिनर जैक लीच को 69वां ओवर दिया. इसी ओवर की तीसरी बॉल में ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने छक्का जमाया, लेकिन अगली ही बॉल पर विकेट गंवा बैठे.

हैट्रिक विकेट लेने से पहले पारी घोषित

Advertisement

69वें ओवर की चौथी बॉल पर जैक लीच ने कैमरून ग्रीन को अपना शिकार बनाया और उन्हें 74 रन पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए एलेक्स कैरी को भी जैक लीच ने कैच आउट करा दिया. यहां से ओवर की एक बॉल बाकी थी और जैक लीच के बाद हैट्रिक लेने का शानदार मौका भी था, लेकिन पैट कमिंस ने पारी ही घोषित कर दी. इस तरह जैक लीच को हैट्रिक लेने का मौका नहीं मिला.

सोशल मीडिया पर आए फैंस के ऐसे रिएक्शन

इस पूरे वाकये के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. एक यूजर ने कमिंस को चिकी कहा, तो दूसरे यूजर ने ब्रिलिएंट करार दिया. अन्य यूजर ने कहा कि यदि जैक लीच अपने अगले टेस्ट की पहली ही बॉल पर विकेट ले लेते हैं, तो क्या इसे हैट्रिक माना जाएगा? एक यूजर ने कहा कि मैं होता तब भी पारी घोषित कर देता, क्योंकि हम इंग्लैंड से ज्यादा अच्छी स्थिति में हैं. एक ऑस्ट्रेलियाई फैन ने कहा कि मुझे पैट कमिंस की यह मसखरी पसंद आई.

इंग्लैंड टीम को मिला 388 रन का टारगेट

मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 416 रन बनाकर पारी घोषित की थी. जवाब में इंग्लैंड टीम 294 रन ही बना सकी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 265 रन बनाकर फिर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने 388 रन का टारगेट सेट किया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने बिना विकेट गंवाए 30 रन बना लिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement