भारत पर पाकिस्तान ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है. शुरुआती झटकों के बाद पंड्या एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का जमकर सामना किया. लेकिन जडेजा की खेली गई एक गेंद पर पंड्या रन आउट हो गए, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने रविन्द्र जडेजा पर जमकर कर निशाना साधा है, किसी ने उनकी तुलना बाहुबली के कट्टपा से की तो किसी ने उनके खिलाफ फतवा निकालने की बात कही.
दरअसल मैच के 27वें ओवर में जडेजा ने हसन अली की गेंद पर एक शॉट खेला जिस पर पंड्या रन लेना चाहते थे, लेकिन जडेजा ने रन लेने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों एक ही छोर पर जा पहुंचे और नतीजन पंड्या को अपना विकट खोना पड़ा. इस रन आउट को लेकर सोशल मीडिया पर जडेजा पर भड़ास निकाली.
रविन्द्र जडेजा आज के मैच में भारत के लिए जब गेंद से विकेट नही ले सका तो उसने बल्ले से विकेट ले लिया हार्दिक पांड्या को आउट कराके#INDvPAK
— AMRITA SONI (@amrita_soni1996) June 18, 2017
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, इसे छोडो। अब कोई ये बताए जडेजा ने पांड्या को रन आउट क्यों कराया? @imVkohli @imjadeja @hardikpandya7
— आलोक स्वतंत्र (@alokyadav58) June 18, 2017
पंड्या तो बाहुबली था
— GAURAV JAIN (@SUCCESSGAURAV) June 18, 2017
पर जडेजा कटप्पा निकला
अच्छाखासा रन बना रहा था
पर जडेजा ने उसकी जड़े काट दी@virendersehwag @AnupamPkher @Ra_THORe
जडेजा को काले पानी की सजा मिलनी चाहिए।
— बागी किसान 📝 (@susheelyadav007) June 18, 2017
इस पोपट क्यों टीम इंडिया ढो रही है।#IndVsPak https://t.co/xtCFD6g9nN
आज का मैच गेंदबाज़ी मे बुमराह की नॉ बॉल ने और बचा हुआ जडेजा के रनआउट ने हरवा दिया
— FOLLOWBACK JOKER 🐯 (@i_being_JOKER) June 18, 2017
Well Played Pandya👏👏#INDvPAK
जडेजा को भी 10 मैच का बैन लगाना चाहिए।उसकी वजह से हार्दिक को वापिस जाना पड़ा ।इसकी सजा मिलनी चाहिए
— Karanveer Singh (@Karanveer7070) June 18, 2017
जडेजा ने पंड्या को क्यों मारा pic.twitter.com/rPvnVuscN2
— 🇮🇳SandeepSingh🇮🇳 (@sandeepfromvns) June 18, 2017
पाकिस्तान की तरफ से मैन ऑफ द मैच अश्विन और जडेजा को संयुक्त रूप से दिया जाएगा😂😂😂 #INDvPAK
— Dushyant (@ChampDev_) June 18, 2017
पांड्या is Man of the match ! One man army. जाडेजा का कोई फतवा निकालो
— sherlock सिंह (@IINwaleBaba) June 18, 2017