scorecardresearch
 

पंड्या के रन आउट होने पर जडेजा बने सोशल मीडिया पर विलन!

जडेजा की खेली गई एक गेंद पर पंड्या रन आउट हो गए, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने रविन्द्र जडेजा पर जमकर कर निशाना साधा है.

Advertisement
X
हार्दिक पांडया
हार्दिक पांडया

Advertisement

भारत पर पाकिस्तान ने अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है. शुरुआती झटकों के बाद पंड्या एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे जिन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का जमकर सामना किया. लेकिन जडेजा की खेली गई एक गेंद पर पंड्या रन आउट हो गए, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने रविन्द्र जडेजा पर जमकर कर निशाना साधा है, किसी ने उनकी तुलना बाहुबली के कट्टपा से की तो किसी ने उनके खिलाफ फतवा निकालने की बात कही.

दरअसल मैच के 27वें ओवर में जडेजा ने हसन अली की गेंद पर एक शॉट खेला जिस पर पंड्या रन लेना चाहते थे, लेकिन जडेजा ने रन लेने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों एक ही छोर पर जा पहुंचे और नतीजन पंड्या को अपना विकट खोना पड़ा. इस रन आउट को लेकर सोशल मीडिया पर जडेजा पर भड़ास निकाली.

Advertisement

Advertisement
Advertisement