रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन में लगातार निखार आता जा रहा है. वे एक ओर जहां वे धर्मशाला में 1000 टेस्ट रन और 100 विकेट का ‘डबल’ पूरा कर दसवें भारतीय क्रिकेटर बने, वहीं उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से उन्होंने कपिल देव और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन की पीछे छोड़ दिया है. वे मौजूदा टेस्ट सीजन में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 500+ रन और 50+ विकेट के मामले में सबसे ऊपर आ चुके हैं.
देखिए ये लिस्ट, एक टेस्ट सीजन में 500+ रन और 50+ विकेट
1. रवींद्र जडेजा (556 रन , 71 विकेट), 2016-17
2. कपिल देव (535 रन, 63 विकेट), 1979-80
3. मिचेल जॉनसन (527 रन, 60 विकेट), 2008-09
जेडजा ने इस सीजन के सिक्सर किंग भी बन गए हैं. उन्होंने अब तक मौजूदा टेस्ट सीजन में सर्वाधिक छक्के जड़े हैं.
देखिए इस टेस्ट सीजन में छक्के की लिस्ट
21 रवींद्र जडेजा
16 मिशले स्टार्क
10 मुरली विजय
8 क्विंटन डि कॉक, कुशल मेंडिस, बेन स्टोक्स
भारत की ओर से एक टेस्ट सीजन में सर्वाधिक छक्के भी जडेजा के नाम
1. 21- रवींद्र जडेजा (2016-17)
2.17- हरभजन सिंह (2010-11)
3. 16- वीरेंद्र सहवाग (2003-04)
4. 14- नवजोत सिद्धू (1993-94)
पहले 30 टेस्ट में बाएं हाथ के गेंदबाजों में जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं
142* रवींद्र जडेजा (भारत)
137 मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)
132 बिल जॉन्स्टन (ऑस्ट्रेलिया)
132 डेरेक अंडरवुड (इंग्लैंड)
जडेजा की बल्लेबाजी का कमाल देखिए, उन्होंने धर्मशाला टेस्ट में सातवां अर्धशतक जमाया. उनमें से 6 अर्धशतक तो इसी सीजन में उनके बल्ले से आए.