scorecardresearch
 

कप्तानों के लिए 'काल' बन रहे हैं जडेजा, जानें कौन-कौन हैं उनका शिकार

जडेजा ने बंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (8 रन) को सस्ते में पैविलयन की राह दिखाई.

Advertisement
X
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा अपनी फिरकी से टेस्ट क्रिकेट में कई कप्तानों पर भारी पड़े हैं. 28वां टेस्ट खेल रहे जडेजा ने बंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (8 रन) को सस्ते में पैविलयन की राह दिखाई.

Advertisement

वॉर्नर को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बने अश्विन

स्मिथ को लगातार पारियों में आउट किया
जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में स्टीव को दूसरी बार आउट किया. वो भी लगातार पारियों में उन्होंने उनका विकेट हासिल किया. पहली बार उन्होंने इसी सीरीज के दौरान पुणे टेस्ट में एलबीडब्ल्यू किया था. इस वक्त वे 109 रन बना कर आउट हुए थे. लेकिन इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई जीत की पटकथा तैयार कर दी थी.

कुक को सबसे ज्यादा बार आउट कर चुके हैं
स्मिथ ऐसे पहले कप्तान नहीं हैं, जिनका विकेट उन्होंने हासिल किया. इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को 5 बार आउट कर चुके हैं. लेकिन सबसे ज्यादा बार उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक को आउट किया. कुक 6 बार जडेजा के शिकार हुए. कप्तान के रूप में द. अफ्रीका के हाशिम अमला को उन्होंने 3 बार आउट किया है.

Advertisement

जडेजा vs कप्तान

1.एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) 6 बार

2.माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) 5 बार

3.हाशिम अमला (द. अफ्रीका ) 3 बार

4.स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 2 बार

Advertisement
Advertisement