BCCI अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का सोमवार को कोलकाता में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. डालमिया के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताते हुए उन्हें बड़े कद का खेल प्रशासक बताया.
डालमिया के अंतिम संस्कार से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, टीम इंडिया के डायरेक्टर रवि शास्त्री, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर, शरद पवार और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शिरके डालमिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे, जबकि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के मुखिया अमिताभ चौधरी पहले से कोलकाता में मौजूद थे.
दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन
पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे 75 वर्षीय डालमिया का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैं इस बात से काफी दुखी हूं कि डालमिया जी नहीं रहे. खेल प्रशासकों के बीच उनका दर्जा काफी ऊंचा था. वो बंगाल को प्यार करने वाले सच्चे इंसान थे. उनके निधन ने खेल जगत में अपूर्णीय रिक्त-स्थान पैदा कर दिया है. शोकाकुल परिवार और मित्रों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’
डालमिया के निधन से शोक की लहर
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने भी डालमिया के निधन पर शोक व्यक्त किया. डालमिया को एक कुशल प्रशासक करार देते हुए त्रिपाठी ने कहा, ‘उनका निधन क्रिकेट के खेल के लिए बड़ी क्षति है.’ राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा, ‘उनके परिवार के सदस्यों और मित्रों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी डालमिया के निधन पर शोक जताया.
अस्पताल से घर ले जाया गया शव
कोलकाता के बीएम बिड़ला अस्पताल से डालमिया का पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया. वहां पर अंतिम दर्शन के बाद डालमिया का पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर ईडन गार्डंस स्थित कैब कार्यालय लाया गया, जहां तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘वह असली खेल प्रशासक थे जिनसे भारत और विदेश में सभी प्यार करते थे. क्रिकेट में सुधार लाने के लिए उन्हें याद रखा जाएगा.’
डालमिया के अंतिम संस्कार के दौरान BCCI के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.