सौराष्ट्र के जयदेव शाह रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने हरियाणा के रविंदर चड्ढा का रिकाॅर्ड तोड़ा.
सबसे ज्यादा रणजी मैचों में कप्तानी का रिकॉर्ड
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) के अधिकारी के अनुसार 32 वर्षीय शाह ने अब तक रणजी ट्रॉफी में 100 मैच खेले हैं जिनमें से उन्होंने 88 में कप्तानी की है. इनमें हिमाचल प्रदेश के खिलाफ राजकोट में खेला जा रहा ग्रुप सी का मैच भी शामिल है.
इससे पहले का रिकॉर्ड 83 मैचों में कप्तानी का था जो हरियाणा के रविंदर चड्ढा ने बनाया था. वह 1970-71 से 1987-88 तक हरियाणा की तरफ से खेले थे. चड्ढा ने एम एल जयसिम्हा का रिकॉर्ड तोड़ा था जिन्होंने 76 रणजी मैचों में कप्तानी की थी. शाह की कप्तानी में सौराष्ट्र ने अब तक 27 मैच जीते और 20 हारे जबकि 41 मैच ड्रॉ रहे. जयदेव भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सचिव निरंजन शाह के पुत्र हैं जो पिछले चार दशक से एससीए के सचिव हैं.