James Anderson 700 Test Cricket Wickets Record: इंग्लैंड के स्पीडस्टार जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उनके टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे हो गए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन (9 मार्च) यह उपलब्धि हासिल की. एंडरसन के नाम से मशहूर जेम्स एंडरसन का विकेट नंबर 700 कुलदीप यादव रहे.
खास बात यह रही कि जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट के एवरेस्ट पर पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. जेम्स एंडरसन का 699 नंबर का विकेट शुभमन गिल थे. 41 साल की उम्र में उन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया. कुलदीप यादव को एंडरसन ने विकेट के पीछे जेम्स फोक्स के हाथों कैच आउट करवाया.
Bow down to the Swing King! 👑
— JioCinema (@JioCinema) March 9, 2024
James Anderson has become the first pacer to claim 7️⃣0️⃣0️⃣ wickets in Test Cricket. 🙌#IDFCFirstBankTestSeries #BazBowled #INDvENG #JioCinemaSport pic.twitter.com/Rj6iHht5J4
भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही जेम्स एंडरसन को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि वो यह इतिहास रचेंगे. यह सीरीज शुरू होने से पहले जेम्स एंडरसन के खाते में 690 टेस्ट विकेट थे. उनको हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं मिला था.
विशाखापत्तनम टेस्ट में वो खेलने उतरे, जहां उन्होंने 5 विकेट लिए थे. इसक बाद राजकोट टेस्ट में जेम्स एंडरसन एक विकेट हासिल किया, यहां वो बिल्कुल ही प्रभावहीन रहे. फिर रांची में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए.
जेम्स एंडरसन का क्रिकेट करियर
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लॉर्ड्स में किया था. वो तब से अब तक 187* मैच खेल चुके हैं. एंडरसन से ज्यादा टेस्ट मैच केवल क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं. सचिन के नाम 200 टेस्ट मैच हैं. वहीं जेम्स एंडरसन ने अब तक 194 ODI खेले हैं, जहां उनके नाम 269 विकेट हैं. वहीं उनके नाम 19 टी20ई में 18 विकेट हासिल किए है.
We are so lucky to be witnessing utter greatness 🙏
— England Cricket (@englandcricket) March 9, 2024
An unfathomable achievement built of unrivalled skill, longevity and absolute dedication 🦁
Congratulations, @jimmy9 👏 pic.twitter.com/fFuDPCoaap
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007): 145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2024): 187* टेस्ट- 700* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड 2007-2023): 167 टेस्ट- 604 विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया 1993-2007): 124 टेस्ट- 563 विकेट
धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11
जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला