इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने इतिहास रच दिया. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. एंडरसन ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में आयोजित टेस्ट मैच के दौरान टॉम लैथम को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की. एंडरसन ने अपने 171वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.
एंडरसन ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. एंडरसन से अधिक विकेट मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ने चटकाए हैं. आने वाले समय में एंडरसन की नजरें दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न को पीछे छोड़ने पर रहेंगी.
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका 1992-2010): 133 टेस्ट- 800 विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया 1992-2007):145 टेस्ट- 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड 2003-2022): 171* टेस्ट- 650* विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत 1990-2008): 132 टेस्ट- 619 विकेट
2003 में किया था टेस्ट डेब्यू
एंडरसन ने 2 मई 2003 को लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. जेम्स एंडरसन को उनके करियर के शुरुआती दौर में कमतर आंका जाता था. लेकिन 2007 के बाद से एंडरसन ने अपने खेल में महत्वपूर्ण बदलाव किए और हर एक विरोधी टीमों को परेशान किया.
इंग्लिश टेस्ट दिग्गज जेम्स एंडरसन ने 194 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 269 विकेट दर्ज है. खास बात यह है कि जेम्स एंडरसन वनडे इंटरनेशनल में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं.