तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज क्रिकेट टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
चौथे टेस्ट में नहीं खेले थे
इंग्लैंड के सर्वकालिक सबसे सफल गेंदबाज एंडरसन एजबेस्टन में तीसरे टेस्ट में लगी चोट के कारण ट्रेंटब्रिज में हुए चौथे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. हालांकि एंडरसन के बिना भी इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को पारी और 78 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की विजई बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का अंतिम मैच 20 अगस्त से द ओवल में खेला जाएगा. हालांकि मेजबान टीम के पहले ही सीरीज जीत चुकी है, ऐसे में शायद एंडरसन को अंतिम मैच में खिलाने का जोखिम नहीं उठाया जाएगा.
टीम इस प्रकार है
एलिस्टेयर कुक (कप्तान), एडम लिथ, इयान बेल, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मोईन अली, स्टुअर्ट ब्राड, मार्क वुड, स्टीवन फिन, जेम्स एंडरसन, लियाम प्लंकेट और आदिल राशिद.
इनपुट: भाषा