scorecardresearch
 

तीसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 136 रनों पर ढेर

इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स के लचर प्रदर्शन की भरपाई करते हुए तीसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में 47 रन देकर छह विकेट लिए जिससे इंग्लैंड तीसरे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को पहले दिन ही मात्र 136 रनों पर ढेर करने में सफल रहा.

Advertisement
X
जेम्स एंडरसन (बीच में) को बधाई देते साथी खिलाड़ी
जेम्स एंडरसन (बीच में) को बधाई देते साथी खिलाड़ी

इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स के लचर प्रदर्शन की भरपाई करते हुए तीसरे एशेज टेस्ट की पहली पारी में 47 रन देकर छह विकेट लिए जिससे इंग्लैंड तीसरे एशेज टेस्ट क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को पहले दिन ही मात्र 136 रनों पर ढेर करने में सफल रहा.

Advertisement

एंडरसन ने की शानदार गेंदबाजी
लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच में 137 रन देने के बाद भी एंडरसन को कोई विकेट नहीं मिला था. लेकिन आज एंडरसन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धूल चटा दी. मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जब एंडरसन ने केवल दस गेंद और सात रनों के अंदर चार विकेट निकाल दिए. एंडरसन के अलावा दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज स्टीवन फिन (38 रन देकर दो विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (44 रन देकर दो विकेट) ने भी अच्छी गेंदबाजी की. इनके शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को चौथे गेंदबाज को गेंदबाजी पर लगाने की जरूरत ही नहीं महसूस हुई.

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी थी कंगारू टीम
आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाए. आठवें विकेट के रूप में आउट होने से पहले उन्होंने 52 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट खोकर 133 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की तरफ से क्रीज पर जो रूट का साथ दे रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज जोनाथन बैरिस्टो. ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने एक जबकि नाथन ल्योन को दो विकेट मिले हैं.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement