James Anderson Test Record: इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपनी बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा घातक होते जा रहे हैं. एंडरसन इसी साल 30 जुलाई को 41 साल के हो जाएंगे. मगर इससे पहले ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं.
एंडरसन ने पिछले तीन टेस्ट की 6 पारियों में 15 विकेट झटके हैं, जिसका फायदा उन्हें टेस्ट रैंकिंग में हुआ है. एंडरसन ने अब तक 178 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 25.94 की औसत से 682 विकेट झटके हैं. वो सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.
35 की उम्र पार करते ही और घातक हुए एंडरसन
ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट के मामले में एंडरसन तीसरे नंबर पर काबिज हैं. एंडरसन पिछले 5 साल यानी की 35 की उम्र पार करने के बाद और भी ज्यादा घातक नजर आ रहे हैं. ऐसा हम नहीं, बल्कि उनके आंकड़े बता रहे हैं. एंडरसन 30 जुलाई 2017 को 35 साल के हुए थे.
तब से अब तक इंग्लिश तेज गेंदबाज ने 53 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 20.56 की बेहतरीन औसत से 202 विकेट झटके हैं. यानी इस दौरान एंडरसन का एवरेज भी अपने करियर औसत से ज्यादा बेहतर रहा है. उनके करियर की बेस्ट पारी भी इसी दौरान आई, जब उन्होंने 42 रन देकर 7 विकेट लिए.
वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं जिमी
एंडरसन ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 682 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर काबिज हैं. इस मामले में श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन टॉप पर काबिज हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 800 विकेट लिए थे. दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न 708 विकेट के साथ काबिज हैं. ऐसे में एंडरसन अब वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 27 विकेट दूर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
मुथैया मुरलीधरन - 800 विकेट
शेन वॉर्न - 708 विकेट
जेम्स एंडरसन - 682 विकेट
Still going strong at 40! 👊
— ICC (@ICC) February 22, 2023
England's evergreen superstar James Anderson has climbed the summit of @MRFWorldwide ICC Men's Test Bowlers' Rankings 🎉
More 👉 https://t.co/5xN970tOob pic.twitter.com/OVzCsAP77d
सचिन का रिकॉर्ड भी एंडरसन के निशाने पर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 200 मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है. उनके बाद दूसरे नंबर पर एंडरसन ही काबिज हैं, जिन्होंने अब तक 178 टेस्ट मैच खेले हैं. ऐसे में एंडरसन के पास सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का भी सुनहरा मौका है. सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एंडरसन को 23 मैच खेलने होंगे, जो उनकी उम्र को देखकर थोड़ा मुश्किल लग रहा है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर - 200 मैच
जेम्स एंडरसन - 178 मैच
रिकी पोंटिंग - 168 मैच