ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर को शराब पीकर गाड़ी चलाने की बहुत महंगी कीमत चुकानी पड़ी. फॉकनर अगस्त सितंबर में इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर चार मैचों को बैन लगा दिया है.
वर्ल्ड कप फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे फॉकनर को इंग्लैंड में शराब पीकर गाड़ी चलाने का दोषी पाया गया. फॉकनर इसी महीने की शुरुआत में इंग्लैंड में नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए थे, जिसके लिए सीए ने उन्हें अपनी आचार संहिता के तहत तीसरी श्रेणी के अपराध का दोषी पाया.
सीए के मुताबिक, 'फॉकनर पर आचार संहिता के उल्लंघन का दोष है, जो किसी भी क्रिकेटर के लिए शर्मिंदगी की बात है और क्रिकेट की गरिमा को गिराने वाला है.' सीए ने कहा, 'आचार संहिता प्रक्रिया के मुताबिक, फॉकनर ने मामले की सुनवाई आचार संहिता आयोग के समक्ष किए जाने की जगह अपना दोष स्वीकार कर लिया है.'
फॉकनर पर चार मैचों का बैन लगाया गया है. इसका मतलब है कि वह आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त-सितंबर में होने वाले मैचों में नहीं खेल सकेंगे. हालांकि निलंबन खत्म होने के बाद जरूरत पड़ने पर उन्हें किसी चोटिल खिलाड़ी की जगह शामिल किया जा सकता है.