टीम इंडिया के नए कोच के लिए बीसीसीआई की तलाश जारी है और इस बीच ऑस्ट्रेलिया से खबर आई है कि पूर्व पेसर जेसन गिलेस्पी टीम इंडिया के नए कोच बनना चाहते हैं. हालांकि BCCI ने इस खबर पर अभी तक कुछ नहीं कहा है.
इंग्लैंड की भी है गिलेस्पी पर नजर
ऑस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट ने खबर दी है कि गिलेस्पी भी डंकन फ्लेचर की जगह टीम इंडिया के नए कोच बनने की दौड़ में शामिल है. मजे की बात यह है कि गिलेस्पी इंग्लैंड के हेड कोच बनने की दौड़ में भी शामिल हैं. इंग्लैंड के हेड कोच के पद से हाल में पीटर मूर्स को हटाया गया है और इंग्लैंड क्रिकेट के नए डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस गिलेस्पी को कोच बनाना चाहते हैं.
गिलेस्पी ने सुधारा यॉर्कशायर का प्रदर्शन
40 वर्षीय गिलेस्पी ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट और 97 वनडे मैच खेल चुके हैं. इंग्लैंड की काउंटी टीम यॉर्कशायर ने गिलेस्पी के कोच रहते हुए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और यह बात उनके हक में जाती है. उन्होंने यॉर्कशायर से इंग्लैंड को जो रूट और गैरी बैलेंस जैसे बल्लेबाज दिए. टीम इंडिया के कोच पद के लिए गिलेस्पी की उम्मीदवारी का विरोध होने के भी आसार है. गिलेस्पी बॉलर रहे हैं, जबकि ज्यादातर विशेषज्ञ मानते हैं कि भारतीय टीम को मुख्य कोच के लिए बॉलिंग नहीं, बैटिंग कोच की जरूरत है.
बांग्लादेश दौरे से पहले चुना जाएगा नया कोच
BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने पूरी उम्मीद जताई है कि टीम इंडिया के नए कोच को जून में होने वाले टीम इंडिया के बांग्लादेश दौरे से पहले चुन लिया जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और रवि शास्त्री जैसे पूर्व क्रिकेटरों की कमिटी बनाई है. नए कोच के नाम पर बीसीसीआई इन दिग्गजों से राय लेगी.