scorecardresearch
 

जेसन गिलेस्पी इंग्लैंड के कोच पद के दावेदार: एंड्रयू स्ट्रॉस

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के डायरेक्टर (क्रिकेट) एंड्रयू स्ट्रॉस ने मंगलवार को पुष्टि कर दी कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी इंग्लैंड के कोच पद के प्रमुख उम्मीदवार हैं.

Advertisement
X
जेसन गिलेस्पी (फाइल फोटो)
जेसन गिलेस्पी (फाइल फोटो)

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के डायरेक्टर (क्रिकेट) एंड्रयू स्ट्रॉस ने मंगलवार को पुष्टि कर दी कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी इंग्लैंड के कोच पद के प्रमुख उम्मीदवार हैं. पिछले हफ्ते कोच पद से पीटर मूर्स को हटाए जाने के बाद से ही मीडिया में गिलेस्पी को लेकर कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं.

Advertisement

गिलेस्पी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लैंगर और श्रीलंका के कोच टॉम मूडी को भी कोच पद का अहम दावेदार माना जा रहा है. गौरतलब है कि वर्ल्ड कप-2015 और फिर वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लिश टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मूर्स को कोच पद से शनिवार को बर्खास्त किया गया.

स्ट्रॉस ने कहा, 'गिलेस्पी निश्चित तौर पर हमारे लिए कोच के एक उम्मीदवार हैं. अगले कुछ दिनों में हम सभी उम्मीवारों से बात करना शुरू करेंगे.' स्ट्रॉस के मुताबिक, 'मुझे अभी जाकर उनसे मिलना होगा और देखना होगा कि वह हमारे क्रिकेट की बेहतरी के बारे में क्या सोचते हैं. हम यह भी देखेंगे कि उनके विचार हमसे कितने मिलते हैं.'

स्ट्रॉस ने साथ ही कहा कि टेस्ट और वनडे के लिए इंग्लैंड टीम को अलग-अलग रणनीति बनाने की जरूरत है. स्ट्रॉस के मुताबिक टी-20 और वनडे के लिए विशेषज्ञ कप्तान जरूर होना चाहिए. गौरतलब है कि इसी साल ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित वर्ल्ड कप में इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड टीम का नेतृत्व किया और टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा.

Advertisement

स्ट्रॉस ने हालांकि मोर्गन का बचाव करते हुए कहा कि वह अब भी वनडे फॉरमेट में कप्तान के तौर पर सबसे अच्छे दावेदार हैं. स्ट्रॉस ने कहा, 'मोर्गन को वर्ल्ड कप में टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और केवल एक टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के आधार पर उनके बारे में अभी से कोई फैसला करना ज्यादती होगी. वह टी-20 और वनडे में कप्तान के तौर पर एक बेहतरीन उम्मीदवार हैं.'

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement