scorecardresearch
 

ICC टेस्ट रैंकिंग: जेसन होल्डर बने टॉप ऑलराउंडर, विराट कोहली का जलवा बरकरार

शीर्ष पायदान पर आने के लिए होल्डर ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के रवींद्र जडेजा को शिकस्त दी. अपने कॅरियर में पहली बार उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

Advertisement
X
जेसन होल्डर और विराट कोहली (फोटो- AP)
जेसन होल्डर और विराट कोहली (फोटो- AP)

Advertisement

आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली का जलवा बरकरार है. कोहली की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वह अब भी टेस्ट मैच के बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान पर काबिज हैं. वहीं, वेस्ट इंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने सर गैरी सोबर्स की बराबरी करते हुए इस रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर का दर्जा पाने में कामयाबी हासिल की.

कैरेबियाई द्वीप से सर गैरी सोबर्स आखिरी क्रिकेटर थे जिन्होंने मार्च 1974 में इस लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था. होल्डर ने गैरी की बराबरी करते हुए इस लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 229 गेंद पर होल्डर की नाबाद 202 रनों की पारी की बदौलत वेस्ट इंडीज ने जबरदस्त जीत दर्ज की.

शीर्ष पायदान पर आने के लिए होल्डर ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और भारत के रवींद्र जडेजा को शिकस्त दी. अपने कॅरियर में पहली बार उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है. ऑलराउंडर की लिस्ट में जडेजा एक पायदान नीचे रहे हालांकि गेंदबाजों की सूची में वह अपने पांचवें पायदान पर बने हुए हैं.

टेस्ट बल्लेबाजों की बात करें तो कोहली के बाद दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का नंबर आता है जो फिलहाल कोहली से 22 अंक पीछे हैं. इसके बाद भारत के ही चेतेश्वर पुजार का नाम है जो रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हैं. टेस्ट गेंदबाजों में जडेजा के अलावा भारत के आर अश्विन भी टॉप-10 की लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं.

Advertisement
Advertisement