scorecardresearch
 

जेसन के धुंआधार 162 रनों की आंधी में बहा श्रीलंका, इंग्लैंड को मिली रिकॉर्ड जीत

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने बुधवार की शाम लंदन के क्रिकेट प्रेमियों को वैसा ही नजारा दिखाया जैसा उन्होंने इस साल वर्ल्ड टी20 के दौरान भारत में दिखाया था. जेसन रॉय ने अकेले ही 162 रन जड़े और इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया.

Advertisement
X
वनडे क्रिकेट में यह जेसन रॉय का तीसरा शतक है
वनडे क्रिकेट में यह जेसन रॉय का तीसरा शतक है

Advertisement

इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने बुधवार की शाम लंदन के क्रिकेट प्रेमियों को वैसा ही नजारा दिखाया जैसा उन्होंने इस साल वर्ल्ड टी20 के दौरान भारत में दिखाया था. जेसन रॉय ने अकेले ही 162 रन जड़े और इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. रॉय इंग्लैंड की ओर से वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड से पांच रन से चूक गये, जो इंग्लैंड के रॉबिन स्मिथ के नाम हैं जिन्होंने 1993 में एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 167 रन बनाए थे.

जेसन रॉय के अलावा जो रूट ने भी 54 गेंदों पर 65 रनों की बेशकीमती पारी खेली. कप्तान इयॉन मोर्गन ने 22 रन बनाए जबकि जॉनी बेयरेस्टो (29) और जोस बटलर (17) ने नाबाद पारी खेली. श्रीलंका ने जीत के लिए 308 रन रखे और जेसन रॉय ने जो बल्लेबाजी की उसकी बदौलत 11 गेंद रहते ही इंग्लैंड ने 41वीं ओवर की पहली गेंद पर वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की.

Advertisement

जीत के लिए मिला था 308 रनों का बड़ा लक्ष्य
ओवल में खेले गए इस बारिश से प्रभावित चौथे एकदिवसीय मैच में इंग्लैड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. इसके बाद श्रीलंका ने जो बल्लेबाजी की उससे एक वक्त तो मैच इंग्लैंड की पकड़ से बाहर लगने लगा.

श्रीलंका ने कुशल मेंडिस, दनुशका गुनातिलके, दिनेश चांदीमल और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट के नुकसान पर 305 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. खराब मौसम के कारण डकवर्थ लुईस नियम लागू किया गया और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए संशोधित लक्ष्य 42 ओवर में 308 रन का रखा गया. श्रीलंकाई पारी में कुशल मेंडिस ने 62 गेंदों पर 77 जबकि गुनातिलके ने 62 रन बनाए. वहीं चांदीमल ने 51 गेंदों पर 63 और कप्तान मैथ्यूज ने 67 रन का योगदान दिया.

जेसन ने इंग्लैंड के लिए लगाया पांचवां सबसे तेज शतक
शांत शुरुआत करने के बाद 11वें ओवर में दो चौके के 11 रन बनाए और 39 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक जड़ने के साथ ही उन्होंने 13वें ओवर में प्रदीप की जबरदस्त धुनाई कर डाली. इस ओवर में जेसन ने दो छक्के और एक चौका लगाया और इंग्लैंड ने 16 रन बटोरे. जेसन रॉय ने महज 74 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अंत में जेसन को नुआन प्रदीप ने ही बोल्ड किया. गेंद के लिहाज से जेसन का यह स्कोर इंग्लैंड की ओर से पांचवां सबसे तेज शतक भी था. इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड जोस बटलर के नाम है. बटलर ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल 46 गेंदों पर यह कारनामा किया जो ओवरऑल छठा सबसे तेज शतक है.

Advertisement

गूच, नाइट, कुक, पीटरसन के क्लब से जुड़े जेसन
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने ओवल में जो बल्लेबाजी की उसे आने वाले कई महीनों तक नहीं भूला जा सकेगा. जेसन रॉयन ने 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से केवल 118 गेंदों पर 162 रन ठोंके. जब जेसन आउट हुए तब टीम का स्कोर 281 रन था और उन्होंने अकेले ही टीम के कुल स्कोर का लगभग 58 फीसदी रन बना दिया था. इस शतक के साथ ही जेसन रॉय किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में इंग्लैंड की ओर दो या इससे अधिक सेंचुरी ठोंकने वाले ओपनर बन गए. वो ग्राहम गूच (8 शतक), एलिस्टेयर कुक (5 शतक), निक नाइट (5 शतक) और केविन पीटरसन (2 शतक) के इस इंग्लिश क्लब में शामिल होने वाले केवल पांचवें ओपनर हैं.

बना अनोखा रिकॉर्ड
वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह ऐसा केवल दूसरा वनडे मैच था जिसमें दोनों ही टीमों की ओर से दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. श्रीलंका के लिए मेंडिस और गुनातिलके ने दूसरे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की तो इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय और जो रूट ने 149 रन जोड़े.

वर्ल्ड टी20 के हीरो थे जेसन
जेसन रॉय पिछली दो पारियों में नाबाद 117 और नाबाद 5 रन बना चुके हैं. 24 वनडे में इसके साथ ही उन्होंने 40 की औसत से 840 रन बना लिए हैं. इसमें उनके तीन शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल हैं. आपको याद होगा कि जेसन रॉय वही क्रिकेटर है जिसने इसी साल वर्ल्ड टी20 में लगातार सभी मैच जीत चुके न्यूजीलैंड के विजयी रथ को रोका था. तब उन्होंने अकेले दम पर 44 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के की मदद से 78 रन बनाकर इंग्लैंड को फाइनल में जगह दिलाई थी.

Advertisement
Advertisement