scorecardresearch
 

IND vs SA, Jaspirt Bumrah: बुमराह के पंजे ने अफ्रीका को किया घायल, इस प्लेयर से पूरा किया अपना 'बदला'

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन टेस्ट में पंजा जमाकर साउथ अफ्रीका टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. साथ ही इस तेज गेंदबाज ने अफ्रीकी टीम के मार्को जानसेन से भी पिछले टेस्ट का बदला भी ले लिया...

Advertisement
X
Jasprit bumrah (Twitter)
Jasprit bumrah (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका केपटाउन टेस्ट
  • बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए
  • मार्को जानसेन को बुमराह ने बोल्ड किया

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन टेस्ट में पंजा जमाकर साउथ अफ्रीका टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. साथ ही इस तेज गेंदबाज ने अफ्रीकी टीम के मार्को जानसेन से भी पिछले टेस्ट का बदला भी ले लिया. बुमराह ने केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में मार्को जानसेन समेत साउथ अफ्रीका के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

Advertisement

बुमराह ने टेस्ट की पिछली 10 पारियों में यह पहला पंजा जमाया यानी पहली बार पांच विकेट लिए हैं. इससे पहले उन्होंने 4 अगस्त 2021 से खेले गए नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे. उसके बाद 9 पारियों में कोई पंजा नहीं जमाया. अब 10वीं पारी में पहला पंजा लगा है. बुमराह ने टेस्ट करियर में यह 7वीं बार पारी में पांच विकेट लिए हैं.

बुमराह ने बनाया इन बल्लेबाजों को शिकार

केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में बुमराह ने पहला विकेट साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का लिया था. इसके बाद उन्होंने एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, मार्को जानसेन और लुंगी एनगिडी को अपना शिकार बनाया है. इनमें एल्गर, मार्करम और पीटरसन बड़े विकेट रहे. पीटरसन ने 72 रन की पारी खेली, जबकि एल्गर ने पिछला टेस्ट अपने ही दम पर जिता दिया था.

Advertisement

बुमराह ने लिया जानसेन से बदला

पहली पारी में बुमराह ने जानसेन को क्लीन बोल्ड कर अपना बदला भी ले लिया है. बुमराह ने साउथ अफ्रीकी पारी के 63वें ओवर में बेहतरीन कटर बॉल पर जानसेन को बोल्ड कर अपना शिकार बनाया.

दरअसल, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पिछला टेस्ट जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें बुमराह और जानसेन के बीच बहस देखने को मिली थी. जानसेन ने बुमराह को बाउंसर गेंदबाजी की थी और उन्हें घूरकर बहस करने की कोशिश की थी. इसका बदल बुमराह ने अब उन्हें क्लीन बोल्ड करके लिया है.

 

Advertisement
Advertisement