भारतीय टीम को मंगलवार को अच्छी खबर मिली, जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिट घोषित किया गया और वह इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. इंग्लैंड पहले दो टेस्ट जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है. जून में डब्लिन में आयरलैंड के खिलाफ दौरे का पहला मैच खेलते हुए बुमराह के बाएं हाथ में चोट लग गई थी.
बुमराह इसके बाद बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय और वनडे सीरीज के अलावा पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए. उनकी चार जुलाई को लीड्स में सर्जरी हुई, जिसके बाद उन्होंने भारत में रिहैबिलिटेशन में हिस्सा लिया. उन्हें इसके बाद टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम से जोड़ा गया.
बुमराह को टेस्ट सीरीज के दौरान चेम्सफोर्ड, बर्मिंघम और लॉर्ड्स पर नेट पर समय बिताते देखा गया. टीम प्रबंधन को हालांकि उनके हाथ का प्लास्टर उतरने का इंतजार था. दूसरे टेस्ट में बारिश के खलल के दौरान एक नेट सत्र में बुमराह को बिना प्लास्टर के गेंदबाजी करते देखा गया और अब अगले मैच के लिए उनके उपलब्ध रहने की पुष्टि हुई है.
There are no secrets to success. It is the result of preparation, hard work and learning from failure - Colin Powell#TeamIndia #WorkingHard pic.twitter.com/wlHbtyOhQ2
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 14, 2018
हार और आलोचनाओं से परेशान कोहली फैंस से बोले- हमसे उम्मीद ना छोड़ें
हालांकि यह देखना होगा कि मैच अभ्यास के बिना उन्हें अंतिम एकादश में जगह मिलती है या नहीं. इस बीच रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पंड्या को भी फिट घोषित किया गया है. दूसरे टेस्ट में दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान इन दोनों के सीधे हाथ की उंगुलियों पर गेंद लगी थी. अश्विन के साथ दो बार ऐसा हुआ था.
कप्तान विराट कोहली भी तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट होने की दौड़ में शामिल हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि शायद विकेटों के बीच दौड़ या क्षेत्ररक्षण के दौरान वह अपना शत प्रतिशत नहीं दे पाएं.
मंगलवार को पूरी भारतीय टीम ने जिम सत्र में हिस्सा लिया. सभी खिलाड़ी और कप्तान इस सत्र में शामिल हुए. कोहली पूर्ण फिटनेस हासिल करने की संभावना में सुधार के लिए रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं.