scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah T-20 World Cup: जसप्रीत बुमराह पर उम्मीद बरकरार, टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं ये दो बॉलर

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की खबर जब से आई है, टीम इंडिया के फैन्स टेंशन में हैं. हालांकि, अभी जानकारी मिल रही है कि बुमराह पूरी तरह से टी-20 वर्ल्डकप से बाहर नहीं हुए हैं. इस बीच बैकअप के तौर पर कुछ और प्लेयर्स को भी ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है.

Advertisement
X
उमरान मलिक और जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)
उमरान मलिक और जसप्रीत बुमराह (फाइल फोटो)

टीम इंडिया मिशन टी-20 वर्ल्डकप के लिए पूरी तरह तैयार है. 23 अक्टूबर को भारत का पाकिस्तान के साथ मुकाबला होना है, लेकिन अभी स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें परेशान कर रही हैं. भारत को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब मालूम चला कि जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. लेकिन अब इस मामले में ताज़ा अपडेट यह है कि बुमराह के वर्ल्डकप में बरकरार रहने की उम्मीद अभी है.

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बीते दिन जानकारी दी कि जसप्रीत बुमराह अभी पूरी तरह से टी-20 वर्ल्डकप से बाहर नहीं हुए हैं. वर्ल्डकप में अभी काफी दिन बचे हैं, ऐसे में हमें उम्मीद है कि वह फिट हो सकते हैं. साथ ही वह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया ट्रैवल करेंगे. 

Advertisement

क्लिक करें: क्रिकेट-फुटबॉल वर्ल्ड कप साथ, हैरान कर देगा प्राइज मनी का अंतर

जानकारी के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह अभी नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. उनके कुछ टेस्ट होने हैं, जिसके बाद चीज़ें साफ होंगी कि उनकी चोट कितनी गंभीर है और वह कितने दिन का ब्रेक ले सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने उम्मीद नहीं छोड़ी है.  

ऑस्ट्रेलिया जाएंगे उमरान और सिराज?
टीम इंडिया चोट से परेशान है तो बीसीसीआई को बैकअप तैयार करना पड़ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक को टीम इंडिया के रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. ऐसे में अगर जसप्रीत बुमराह फिट नहीं होते हैं और ज़रूरत पड़ती है तो इन बॉलर्स को मेन स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. 

मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ के लिए भी जसप्रीत बुमराह की जगह लाया गया है. वहीं उमरान मलिक को टी-20 वर्ल्डकप के स्क्वॉड में शामिल करने की मांग हो रही थी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में रफ्तार काफी कारगर साबित हो सकती है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट सभी रणनीति अपनाने के लिए तैयार है. 

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement