scorecardresearch
 

होल्डिंग बोले- मेरी पहली पसंद भुवनेश्वर, बुमराह तो गेंद फेंकता है

माइकल होल्डिंग को नई गेंद से गेंदबाजी करने की जसप्रीत बुमराह की क्षमता पर शक है.

Advertisement
X
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

Advertisement

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर माइकल होल्डिंग को नई गेंद से गेंदबाजी करने की जसप्रीत बुमराह की क्षमता पर शक है.  उनका कहना है कि बुमराह का गेंदबाजी कौशल इस साल भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान अंतिम एकादश में उन्हें पहली पसंद नहीं बनाता. होल्डिंग ने पीटीआई से कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा नही हैं कि वह नई गेंद से गेंदबाजी के लिए अच्छा गेंदबाज होगा. वह नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाजों से गेंद दूर रखने में जूझता है. इसलिए वह विदेशी दौरों पर मेरी पहली पसंद नहीं होगा. मेरी पहली पसंद हमेशा भुवनेश्वर कुमार होगा.'

नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सकते

होल्डिंग ने कहा, ‘फिर मैं ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के बारे में सोचूंगा. जब भारत इंग्लैंड में खेलेगा, तो पिचें दक्षिण अफ्रीका से बिलकुल ही अलग होंगी. मैं बुमराह को नहीं खिलाऊंगा, क्योंकि वह गेंद को फेंकता है. वहां की पिचों पर ऐसे गेंदबाज की जरूरत है, जो गेंद को सतह पर लगाए और इसे थोड़ा मूव भी कराए.'

Advertisement

पुरानी गेंद से ज्यादा वेरायटी डालते हैं

बुमराह ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में खेलते हुए तीसरे टेस्ट में पहली बार पांच विकेट चटकाए. होल्डिंग का कहना है कि भारतीय तेज गेंदबाज पुरानी गेंद से काफी वैराइटी से गेंदबाजी करता है. उन्होने कहा, ‘वह तेजी से गेंद फेंकता है और इसलिए उसे सेंचुरियन में दूसरी पारी में वो दो विकेट मिले और यहां वांडरर्स में पांचव विकेट. जब वह तेज प्रहार करता है तो गेंद ऊपर-नीचे रहती है और इस रफ्तार से बल्लेबाज के पास प्रतिक्रिया के लिए समय नहीं होता.'

Advertisement
Advertisement