एशिया कप की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग सकता है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पीठ की चोट के कारण एशिया कप टी20 टूर्नामेंट से बाहर होना तय है. उस इंजरी को ठीक होने में कुछ समय लगेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन सोमवार (8 अगस्त) को किया जाना है लेकिन यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि आधिकारिक घोषणा उस दिन होगी या नहीं.
जोखिम नहीं लेना चाहती BCCI
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'जसप्रीत बुमराह की पीठ में चोट है और वह एशिया कप में नहीं खेलेंगे. वह हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और हम चाहेंगे कि वह टी20 विश्व कप से पहले एक्शन में वापस आ जाएं. हम उन्हें एशिया कप में खिलाकर जोखिम में नहीं डाल सकते हैं क्योंकि उससे चोट और बढ़ सकती है.'
जसप्रीत बुमराह आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उसके बाद वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से भी इस स्टार तेज गेंदबाज को आराम दिया गया. अब पीठ की समस्या के चलते बुमराह कुछ समय के लिए और बाहर रह सकते हैं.
एनसीए में फिटनेस प्राप्त करेंगे बुमराह
सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए फिटनेस प्राप्त करने के लिए वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब की प्रकिया से गुजरेंगे. कुछ साल पहले बुमराह को भी इसी तरह की समस्या हुई थी और वह काफी समय तक बाहर रहे थे. फिलहाल बुमराह संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं.
एशिया कप में भाग ले रही हैं 6 टीमें
27 अगस्त से 11 सितंबर तक होने वाले यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंने जा रही हैं. श्रीलंका, गत चैम्पियन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट के बाद छठी और अंतिम टीम का निर्णय होगा. छह टीमों का क्वालिफाइंग टूर्नामेंट 20 अगस्त से शुरू होगा जिसमें जिसमें हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई हैं.