scorecardresearch
 

धर्मशाला वनडे: एक बार फिर 'नो बॉल' डाल कर 'विलन' साबित हुए बुमराह

बुमराह की एक पुरानी आदत ने सब पर पानी फेर दिया और वह फैंस के लिए एक बार फिर विलन साबित हुए.

Advertisement
X
बुमराह
बुमराह

Advertisement

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की 'नो बॉल' एक बार फिर टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी साबित हुई. वह भी उस वक्त जब टीम इंडिया को मैच में वापसी करने के लिए विकेट्स की बहुत जरूरत थी. धर्मशाला वनडे में टीम इंडिया 112 रनों के अपने मामूली स्कोर का बचाव करने उतरी थी, लेकिन बुमराह की एक पुरानी आदत ने सब पर पानी फेर दिया और वह फैंस के लिए एक बार फिर 'विलन' साबित हुए.

दरअसल, श्रीलंकाई पारी का छठा ओवर फेंकने आए बुमराह ने पांचवीं गेंद पर उपुल थरंगा को दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा दिया, लेकिन वह गेंद नो बॉल निकली और थरंगा को जीवनदान मिल गया. उस समय थरंगा ने सिर्फ 11 रन बनाए थे और उनका विकेट मैच का रुख पलट सकता था, लेकिन उन्होंने 49 रन बनाकर टीम इंडिया को मैच से बाहर कर दिया.

Advertisement

टीम इंडिया को 111 रन की पड़ी बुमराह की एक 'नो बॉल', अश्विन पर भी सवाल

बुमराह ने चैंपियंस ट्रॉफी की याद दिलाई

बता दें कि इससे पहले 18 जून 2017 को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए चैंपियंस टॉफी के फाइनल में बुमराह ने एक गेंद फेंकी. जिस पर पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां आउट हो गए थे. लेकिन, अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दिया और फखर आउट होते-होते रह गए.

उस दौरान फखर महज 3 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाफ ही फखर जमां ने अपना वनडे करियर का पहला शतक भी ठोक डाला. जिसके कारण टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

बनाया शर्मनाक  रिकॉर्ड

23 जनवरी, 2016 को वनडे में डेब्यू करने वाले बुमराह अपने करियर में अबतक 16 नो बॉल  डाल चुके हैं. दुनिया के किसी भी गेंदबाज ने अभी तक इतने कम समय में 16 नो बॉल नहीं फेंकी है. बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर आयरलैंड टीम के गेंदबाज पीटर चेज हैं. पीटर चेज ने अब तक 12 नो बॉल फेंकी हैं.

बुमराह की नाराजगी के बाद 'नो बॉल' वाली होर्डिंग हटाएगी जयपुर पुलिस

और मैच हार गया भारत

बता दें कि श्रीलंकाई टीम ने भारत को धर्मशाला वनडे में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज सभी बुरी तरह नाकाम रहे हैं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 113 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 20.4 ओवर में ही 3 विकेट गंवा कर 114 रन बना लिए और ये मैच 7 विकेट से जीत लिया.

Advertisement

श्रीलंका की ओर से उपुल थरंगा ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. वहीं, निरोशन डिकवेला ने 26 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को 1-1 विकेट मिला. सुरंगा लकमल को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया. लकमल ने मैच में 4 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी . 

Advertisement
Advertisement