scorecardresearch
 

Jasprit bumrah: महेंद्र सिंह धोनी की सीख और विराट कोहली के मार्गदर्शन में कप्तानी करेंगे जसप्रीत बुमराह, जानें और क्या कहा

रोहित शर्मा कोरोना के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आज से होने वाला एजबेस्टन टेस्ट नहीं खेलेंगे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया...

Advertisement
X
Jasprit bumrah and Virat kohli (File Photo)
Jasprit bumrah and Virat kohli (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंडिया-इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट आज से
  • रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच आज (1 जुलाई) से एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा. एक दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव रोहित शर्मा इस मुकाबले से बाहर हो गए. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी है.

Advertisement

अपनी इस जिम्मेदारी पर बात करते हुए बुमराह ने कहा कि उनके पास पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की सीख है. साथ ही इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी मार्गदर्शन मिलता रहेगा. इसी तरह बुमराह एजबेस्टन टेस्ट में कप्तानी करते नजर आएंगे.

धोनी को जब कप्तानी मिली, उन्हें कोई अनुभव नहीं था

बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जब दबाव हो, तब जीत का मजा ही कुछ और होता है. मैं हमेशा ही जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार रहा हूं. मुझे चुनौतियां पसंद रही हैं. बतौर क्रिकेटर आप हमेशा ही खुद को मुश्किल हालात में आजमाना चाहते हो. मैंने करियर में कई क्रिकेटर्स से इस बारे में बात की. वह हर प्लेयर वक्त के साथ निखरकर आगे आया है.'

तेज गेंदबाज बुमराह ने कहा, 'मुझे याद है जब मैंने महेंद्र सिंह धोनी से बात की. उन्होंने मुझसे कहा था कि जब उन्हें कप्तानी सौंपी गई थी, तब उससे पहले उन्हें कप्तानी का कोई अनुभव नहीं था. वह पहली बार कमान संभाल रहे थे. अब वह सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.'

Advertisement

'मेरा पूरा फोकस टीम इंडिया को जीत दिलाने पर है'

बुमराह ने कहा, 'यही वजह है कि मैं सिर्फ इसी पर ध्यान दे रहा हूं कि किस तरह टीम को विजयी बनाया जाए. इस पर फोकस नहीं कर रहा कि इससे पहले मैंने क्या किया, क्रिकेट की परंपरा क्या है या इसके नियम किस तरह बनाए गए. मैच में खिलाड़ियों की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है. विराट कोहली का मार्गदर्शन भी काफी महत्वपूर्ण रहेगा.'

उन्होंने जनवरी 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. बुमराह ने कहा, 'टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलना हमेशा से सपना रहा था. अब टेस्ट की कप्तानी मिली, यह सबसे बड़ी उपलब्धि है. यह मौका मुझे मिला, इस बात की बेहद खुशी है.'

 

Advertisement
Advertisement