scorecardresearch
 

IPL 2023: चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह कौन लेगा..? मुंबई इंडियस टीम किस गेंदबाज पर खेलेगी दांव

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी अबतक पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. बुमराह की इंजरी से उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) की टेंशन बढ़ चुकी है. बुमराह के बाहर रहने की स्थिति में मुंबई को विकल्प की भी तलाश करनी होगी. आइए जानते हैं उन तीन गेंदबाजों के बारे में जो बुमराह की जगह ले सकते हैं. 

Advertisement
X
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बैक इंजरी अबतक पूरी तरह ठीक नहीं हुई है और वह कई महीनों से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बाहर हैं. बुमराह को चोट से उबरने में अभी कुछ महीने और लग सकते हैं. ऐसे में बुमराह के आईपीएल, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल (भारत के क्वालिफाई करने पर) से बाहर रहने की बात कही जा रही है. 

Advertisement

जसप्रीत बुमराह का इस तरह चोटिल रहना टीम इंडिया के लिए सही नहीं है क्योंकि इस साल वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है. यही नहीं बुमराह की चोट से आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस की भी टेंशन बढ़ चुकी है. बुमराह के आईपीएल 2023 से बाहर रहने की स्थिति में मुंबई को विकल्प की भी तलाश करनी होगी. आइए जानते हैं उन तेज गेंदबाजों के बारे में जो बुमराह के स्थान पर एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.

क्लिक करें- इंदौर की पिच को लेकर विवाद, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल, ICC भी ले सकती है एक्शन

1. संदीप शर्मा: आईपीएल में संदीप शर्मा ने कई यादगार परफॉर्मेंस किए, लेकिन उन्हें हमेशा से अंडररेटेड प्लेयर में गिना गया है.. संदीप ने 104 मैचों में 26.33 की औसत और 7.77 की इकोनॉमी रेट से 114 विकेट लिए हैं. संदीप शर्मा के पास शुरुआती ओवर्स में गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करने की क्षमता है. हालांकि वह जसप्रीत बुमराह की तरह निरंतरता नहीं रही है. इसके बावजूद मुंबई की टीम उन्हें बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में स्क्वॉड में शामिल करे तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए.

Advertisement

2. धवल कुलकर्णी: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी पिछले साल मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. कुलकर्णी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस के लिए भी खेल चुके हैं. 34 साल के धवल कुलकर्णी का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड है. कुलकर्णी ने अबतक 92 मैचों में उन्होंने 28.77 की औसत से 86 विकेट लिए हैं. संदीप शर्मा की तरह धवल भी पावरप्ले में अपना जलवा बिखेर सकते हैं.

3. अर्जन नागवासवाला: बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला ने अबतक आईपीएल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो घरेलू क्रिकेट में लगातार विकेट ले रहे हैं. मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह के विकल्प के रूप में इस प्लेयर पर भी विचार कर सकती है. 25 साल के अर्जन नागवासवाला ने मुश्ताक अली ट्रॉफी के 25 मैचों में 16.62 की औसत से 35 विकेट लिए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के पिछले सत्र में 18.14 की औसत से सात विकेट लिए.

बुमराह ने पिछले साल सितंबर में खेला था मैच

जसप्रीत बुमराह सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं. चोट के चलते जसप्रीत बुमराह को पिछले साल एशिया कप से बाहर होना पड़ा था और वह टी20 विश्व कप से भी आउट रहे. बुमराह न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के दौरों का भी हिस्सा नहीं थे. इस साल ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबलों से बाहर रहे.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement