scorecardresearch
 

Jasprit Bumrah T20 world Cup: मोहम्मद शमी-दीपक चाहर या कोई चौंकाने वाला नाम, टी-20 वर्ल्डकप में ये प्लेयर ले सकते हैं जसप्रीत बुमराह की जगह!

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बुमराह का बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है. बुमराह चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह की जगह किस प्लेयर को स्क्वॉड में शामिल किया जाता है.

Advertisement
X
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने पर है. इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है.

Advertisement

जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद टीम इंडिया की टेंशन काफी बढ़ चुकी है. अब भारतीय टीम को बुमराह का रिप्लेसमेंट भी ढूंढना होगा .यह देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह की जगह किस खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल होने का मौका मिलता है. वैसे एक बात तो साफ है कि किसी तेज गेंदबाज को ही टीम में शामिल किए जाएगा. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में जो बुमराह का जगह ले सकते हैं.

1. मोहम्मद शमी: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप के लिए स्टैंड बाय खिलाड़ियों में चुना गया था. शमी कोविड-19 पॉजिटिव होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के साथ-सात साउथ अफ्रीका सीरीज में भाग लेने में असमर्थ थे. लेकिन अब वह कोविड-19 से उबर चुके हैं, जो एक तरह से भारत के लिए अच्छी खबर है. अब शमी जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए सबसे बड़े दावेदार है. शमी का अनुभव ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टीम के काम आ सकता है. शमी ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल के वर्ल्ड कप में ही खेला था.

Advertisement

2. दीपक चाहर: तेज गेंदबाज दीपक चाहर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर स्टैंड बाय चुना गया था. दीपक चाहर एशिया कप में भी स्टैंडबाय थे, लेकिन आवेश खान के अस्वस्थ होने के बाद उन्हें स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में दीपक चाहर का कमाल देखने को मिला था और उन्होंने अर्शदीप के साथ मिलकर अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी थी. च दीपक चाहर बल्ले से भी  योगदान देने में माहिर हैं, ऐसे में बुमराह का वह भी बेहकर विकल्प हो सकते हैं.

क्लिक करें- जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्डकप से बाहर, टीम इंडिया के मिशन को बड़ा झटका

मोहम्मद शमी और दीपक चाहर के अलावा उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर भी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. उमेश यादव को मोहम्मद शमी के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम में चुना गया था. उमेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच खेलने का मौका मिला था जहां उन्होंने दो विकेट चटकाए थे. उमेश के पास भी काफी अनुभव है और वह ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर कारगर साबित हो सकते हैं.

मोहम्मद सिराज भी तगड़े दावेदार

शार्दुल ठाकुर की बात करें तो उन्होंने भारत-ए के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैड-ए के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. शार्दुल ने तीन मैचों में 24.50 के एवरेज से चार विकेट चटकाए थे. यही नहीं उन्होंने बल्ले से योगदान देते हुए तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा मोहम्मद सिराज भी एक शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को शानदार जीत दिलाई थी, जो आज भी भारतीय फैन्स के जेहन में है.

Advertisement

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंड बाय: श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर

 

Advertisement
Advertisement