Jasprit Bumrah, IND vs SA 2nd Test: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला गया. पहले दिन यानी बुधवार (3 जनवरी) को ही दो पारी खत्म हो गई थीं. अफ्रीका ने 55 रन बनाए. जबकि भारतीय टीम 153 रनों पर ढेर हुई.
इसके बाद दूसरे दिन साउथ अफ्रीका टीम अपनी दूसरी पारी में 176 रनों पर ऑलराउट हो गई. इस तरह भारतीय टीम को 79 रनों का आसान टारगेट मिला, जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. मगर इस दूसरी पारी में भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने तबाही मचा दी.
बुमराह ने 13.5 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. इस तूफानी प्रदर्शन के दम पर बुमराह ने कई धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने शेन वॉर्न, मोहम्मद शमी और जेम्स एंडरसन को भी कई मामलों में पछाड़ दिया है. आइए नजर डालते हैं कुछ बड़े रिकॉर्ड्स पर...
जब एक टेस्ट मैच में सभी 20 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों ने लिए
Vs साउथ अफ्रीका, जोहानेसबर्ग, 2018 (बुमराह 5/54 & 2/57)
Vs इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2021 (बुमराह 4/46 & 5/64)
Vs साउथ अफ्रीका, केपटाउन, 2024 (बुमराह 2/25 & 6/61)
#JaspritBumrah cemented his credentials as one of the finest Test bowlers in world cricket, with a superb 6/61 to set up a manageable target for #TeamIndia!
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2024
Relive his awesome spell here!#Cricket #SAvIND pic.twitter.com/UatZc0bYdw
न्यूलैंड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज
25 - कॉलिन बेलीथ (इंग्लैंड)
18 - जसप्रीत बुमराह (भारत)
17 - शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)
16 - जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
15 - जॉनी ब्रिग्स (इंग्लैंड)
साउथ अफ्रीका में टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
3 - जवगल श्रीनाथ
3 - जसप्रीत बुमराह
2 - वेंकटेश प्रसाद
2 - एस श्रीसंत
2 - मोहम्मद शमी
SENA देशों में टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
7 - कपिल देव
6 - भगवत चंद्रशेखर
6 - जहीर खान
6 - जसप्रीत बुमराह
साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
45 - अनिल कुंबले
43 - जवगल श्रीनाथ
38* - जसप्रीत बुमराह
35 - मोहम्मद शमी
30 - जहीर खान