देशभर में चल रहे जाट आरक्षण को लेकर जगह-जगह हिंसा की खबरें आ रही हैं, जिससे न सिर्फ नेता और आम जनता परेशान हैं बल्कि क्रिकेट जगत के लोगों को भी फिक्र सताने लगी है. क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह ने प्रदर्शनकारियों ने हिंसा न करने और संवैधानिक तरीके से अपनी बात रखने की अपील की है.
वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने देश को मान-सम्मान दिलाया है और किसी भी तरह के बल का इस्तेमाल देश के भले के लिए होना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, 'सभी भाइयों से मेरी विनती है कि हिंसा त्याग दो और जिसकी जो भी मांग हो वो संवैधानिक तरीके से रखो. हम रक्षक हैं, हिंसक नहीं.'
सभी भाइयों से मेरी विनती है की हिंसा त्याग दो और जिसकी जो भी माँग हो वो संवैधानिक तरीक़े से रखो। हम रक्षक हैं, हिंसक नहीं।
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 21, 2016
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, 'देश की सेना, खेल जगत और न जाने कितनी चीजों में देश का नाम ऊंचा किया है. हमारा जोश देश के भले लिए इस्तेमाल होना चाहिए.'
देश की सेना और खेल जगत और ना जाने कितनी चीज़ों में देश का नाम ऊँचा किया है। हमारा जोश देश के भले लिए इस्तेमाल होना चाहिए।
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 21, 2016
युवराज सिंह ने भी वीरेंद्र की बातों को ही ट्विटर पर दोहराते हुए हिंसा को खत्म करने की अपील की है.
सभी भाइयों से मेरी विनती है की हिंसा त्याग दो और जिसकी जो भी माँग हो वो संवैधानिक तरीक़े से रखो। हम रक्षक हैं, हिंसक नहीं।
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) February 21, 2016
देश की सेना और खेल जगत और ना जाने कितनी चीज़ों में देश का नाम ऊँचा किया है। हमारा जोश देश के भले लिए इस्तेमाल होना चाहिए।
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) February 21, 2016
आरक्षण की मांग को लेकर जाट आंदोलन का आज आठवां दिन है. 19 तारीख से आंदोलन को उग्र बना दिया गया. देशभर मेंम ट्रेनें, बसें और रास्ते रोके गए हैं. हजारों गाड़ियों, स्कूलों, भवनों आदि में आगजनी की गई है. इसमें अब तक 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है .