scorecardresearch
 

Jay Shah ICC New Chairman: आईसीसी चेयरमैन बनते ही जय शाह का पहला रिएक्शन, ओलंपिक में क्रिकेट पर कही ये बात

BCCI के सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) के नए चेयरमैन बन गए हैं. जय शाह अब अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे. जय शाह ICC चेयरमैन पद के लिए आवेदन करने वाले अकेले आवेदक रहे. ऐसे में चुनाव नहीं हुआ और जय शाह को ही निर्विरोध चुना गया. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख मंगलवार (27 अगस्त) थी.

Advertisement
X
जय शाह को निर्विरोध इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) का नया चेयरमैन चुना गया है.
जय शाह को निर्विरोध इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) का नया चेयरमैन चुना गया है.

Jay Shah ICC New Chairman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह अब नई भूमिका में नजर आएंगे. उन्हें निर्विरोध इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) का नया चेयरमैन चुना गया है. इस फैसले के साथ ही वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का दबदबा बढ़ गया है. जय शाह अब ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे.

Advertisement

आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद जय शाह का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने अपने बयान में अगले ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को शामिल करने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में क्रिकेट का शामिल होना बड़ी उपलब्धि है. इसकी मदद से क्रिकेट को ग्लोबल पहचान दिलाएंगे.

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का दबदबा, जय शाह निर्विरोध चुने गए ICC के नए चेयरमैन

ग्लोबल पहचान के लिए ओलंपिक की मदद लेंगे

जय शाह ने कहा, 'मैं इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष बनने पर आभारी हूं. मैं ICC की टीम और उसके सदस्यों के साथ मिलकर क्रिकेट के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. फिलहाल क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट को बढ़ावा देना जरूरी है.'

उन्होंने क्रिकेट में नई टेक्नोलॉजी को लाने के बारे में भी बात की. जय शाह ने कहा, 'मैं क्रिकेट में नई टेक्नोलॉजी लाने की कोशिश करूंगा, साथ ही वर्ल्ड कप जैसे इवेंट्स को ग्लोबल मार्केट्स तक भी पहुंचाने की भी कोशिश करूंगा.'

Advertisement

जय शाह ने बताया कि वो क्रिकेट को ग्लोबल पहचान दिलाने के लिए काम करेंगे, जिसमें ओलंपिक काफी मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा, 'क्रिकेट का ओलंपिक 2028 में शामिल होना बड़ी उपलब्धि है. इसे हम ओलंपिक के जरिए ग्लोबल पहचान दिलाएंगे और ज्यादा देशों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.'

जय शाह की नियुक्ति पर आईसीसी का बयान

आईसीसी की ओऱ से जारी बयान में कहा गया, 'जय शाह को निर्विरोध ICC का नया चेयरमैन चुना गया. जय शाह अक्टूबर 2019 से BCCI के सचिव और 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन हैं. वो 1 दिसंबर से यह पद (ICC चेयरमैन) संभालेंगे. पूर्व चेयरमैन ग्रेग बार्कले के चुनाव से हटने के बाद वह इकलौते उम्मीदवार थे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement