जय शाह ने 1 दिसंबर (रविवार) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन का पदभार संभाल लिया. 36 वर्षीय जय शाह ने न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का स्थान लिया है. शाह इसी साल अगस्त महीने में इस पद के लिए निर्विरोध चुने गए थे. शाह ICC में टॉप पोस्ट संभालने वाले पांचवें भारतीय हैं. उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर भी आईसीसी के बॉस रह चुके हैं.
जय शाह ने पदभार संभालने के बाद कही ये बात
ध्यान रहे कि जगमोहन डालमिया, शरद पवार ICC के प्रेसिडेंट थे. वहीं उनसे पहले एन. श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी चेयरमैन पद पर काबिज हुए थे. ICC प्रेसिडेंट पद 2016 में खत्म कर दिया गया था. जहीर अब्बास आखिरी ICC प्रेसिडेंट थे. 2014 में पहले ICC चेयरमैन एन श्रीनिवासन बने थे. तब ICC चेयरमैन और ICC प्रेसिडेंट पद कुछ साल तक साथ में ही चला था.
A new chapter of global cricket begins today with Jay Shah starting his tenure as ICC Chair.
Details: https://t.co/y8RKJEvXvl pic.twitter.com/Fse4qrRS7a— ICC (@ICC) December 1, 2024
जय शाह वर्ल्ड क्रिकेट प्रशासन में टॉप पद पर काबिज होने वाले सबसे कम उम्र के प्रशासक हैं. शाह ने पदभार संभालने के बाद कहा, 'मैं इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं आईसीसी निदेशकों और बोर्ड मेम्बर्स के समर्थन एवं विश्वास के लिए आभारी हूं. यह खेल के लिए एक रोमांचक समय है क्योंकि हम लॉस एंजेलिस ओलंपिक गेम्स (2028) की तैयारी कर रहे हैं. हम दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए क्रिकेट को अधिक समावेशी और आकर्षक बनाने के लिए काम कर रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम कई प्रारूपों के सह-अस्तित्व और वूमेन्स क्रिकेट के विकास में तेजी लाने की आवश्यकताओं के साथ एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं. क्रिकेट में वैश्विक स्तर पर अपार संभावनाएं हैं. मैं इन अवसरों का लाभ उठाने और खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए आईसीसी टीम के अलावा सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.'
I am deeply honoured to begin my role as ICC Chair today. Cricket is a sport that unites millions across the globe, and this is a moment of immense responsibility and opportunity.
— Jay Shah (@JayShah) December 1, 2024
जय शाह निभा चुके हैं ये जिम्मेदारियां
जय शाह क्रिकेट प्रशासन में व्यापक अनुभव रखते हैं. शाह ने साल 2009 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अपना सफर शुरू किया था. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. साल 2019 में, शाह भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) में शामिल हुए और इसके सबसे कम उम्र के मानद सचिव बने. उन्होंने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष के अलावा आईसीसी की वित्त एवं वाणिज्यिक मामलों की समिति के अध्यक्ष की भी भूमिका निभाई है.
जय शाह ने पिछले चार वर्षों में आईसीसी में ग्रेग बार्कले के योगदान को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, 'मैं पिछले चार वर्षों सालों के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों के लिए ग्रेग बार्कले को भी धन्यवाद देना चाहूंगा. मैं वैश्विक मंच पर खेल की पहुंच और विकास का विस्तार करने के लिए आईसीसी टीम और सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.'