मुंबई के वानखेड़े मैदान पर जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तीसरा दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच रहे थे. वहीं युवा बल्लेबाज जयंत यादव अपनी मजबूत बल्लेबाजी से भारत के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने में अहम रोल निभा रहे थे. जयंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया और इतिहास रचा.
जयंत यादव ने लगाया करियर का पहला शतक
वानखेड़े स्टेडियम की टर्निंग पिच पर यादव ने 204 गेंदों का सामान किया. इस पारी में उन्होंने 15 चौके लगाए और 50.98 की स्ट्राइक से रन जुटाए. कोहली और जयंत के बीच आठवें विकेट के लिए 241 रनों की रेकॉर्ड साझेदारी हुई. इससे पहले 1996 में मोहम्मद अजहरुद्दीन और अनिल कुंबले ने 161 रन बनाए थे.
A moment to cherish! Jayant Yadav brings up his maiden Test ton at Wankhede @Paytm Test Cricket #INDvENG pic.twitter.com/YNUWeIkGfc
— BCCI (@BCCI) December 11, 2016
जयंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी 90 रन की पारी
जयंत से पहले भारत के लिए फारुख इंजीनियर ने 27 फरवरी, 1965 को न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई में नौवें क्रम में खेलते हुए 90 रन बनाए थे. इंजीनियर 10 रनों से इतिहास रचने से चूक गए थे. इसके अलावा, जयंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में कोहली के साथ 241 रनों की साझेदारी की. भारत के लिए आठवें विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.
जयंत ने भारत को छठे नंबर पर पहुंचाया
जयंत ने नौंवे क्रम पर शतक लगाने के साथ ही भारत को उन देशों की सूची में शामिल कर दिया है, जिनके बल्लेबाजों ने इस क्रम पर खेलते हुए शतक लगाए हैं. इस सूची में भारत छठे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने नौंवे क्रम पर चार शतक लगाए हैं जबकि बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने इसी क्रम पर दो शतक जड़े हैं. पाकिस्तान इस सूची में सातवें स्थान पर है. उसके नाम एक शतक है.