भारतीय क्रिकेटर जयदेव उनादकट अपनी मंगेतर रिनी संग विवाह बंधन में बंध गए हैं. शादी का कार्यक्रम मंगलवार रात गुजारत के आणंद शहर के मधुबन रिसोर्ट में हुआ. हालांकि शादी को लेकर उनादकट और रिनी दोनों ने ही सोशल मीडिया में इसकी जानकारी शेयर नहीं की है. कपल ने शादी का फंक्शन भी प्राइवेट रखा है. शादी में सिर्फ करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया है.
उनादकट की मंगेतर रिनी पेशे से वकील हैं. दोनों ने 15 मार्च 2020 को सगाई की थी, लेकिन शादी की तारीख की बात सीक्रेट रखी थी. सगाई के दो दिन पहले ही उनादकट ने रणजी में सौराष्ट्र की टीम को चैंपियन बनाया था. जयदेव रिनी के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर फोटो पोस्ट करते नजर आते हैं.
शादी समारोह के लिए रिनी और जयदेव का परिवार दो दिनों से आणंद में हैं. शादी से पहले सोमवार को संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इसके कुछ वीडियो उनादकट के ही दोस्तों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. रिनी और जयदेव काफी दिन से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं.
बता दें कि जयदेव उनादकट भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ज्यादा समय तक नहीं खेल पाए हों लेकिन आईपीएल के वह स्टार खिलाड़ी हैं. 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में कप्तानी करने के साथ उनादकट ने क्रिकेट के पटल पर अपनी छाप छोड़ी थी. उनकी तारीफ वसीम अकरम जैसे दिग्गज भी कर चुके हैं.