टेस्ट क्रिकेट में एक खिलाड़ी की 8 साल बाद वापसी हो रही है. श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज जेहान मुबारक को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. उनके सेलेक्शन से हर कोई हैरान है.
ऑफस्पिनर थरिंडु कौशल, अनकैप्ड फास्ट बॉलर दुशमंता चमीरा और बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशल परेरा को भी टीम में जगह मिली है. शमींदा इरांगा चोट के चलते टीम में नहीं चुने गए हैं. वहीं सुरंगा लकमल को लेकर भी संशय बना हुआ है. 2007 में आखिरी टेस्ट मैच खेले मुबारक ने पिछले दो घरेलू सेशन में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी फील्डिंग से जोंटी रोड्स को प्रभावित किया था. कुशल परेरा ने अभी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ चार सेंचुरी और कुछ हाफसेंचुरी जड़ी थी.
प्रसन्ना जयवर्धने और उपुल थरंगा को टीम में जगह नहीं मिली है. पाकिस्तान टीम श्रीलंका दौरे पर जा रही है जहां उसे तीन टेस्ट मैच, पांच वनडे और 2 टी-20 मैच खेलने हैं.
श्रीलंका की टेस्ट टीमः
एंजलो मैथ्यूज, लहिरु थिरिमने, कौशल सिल्वा, दिमुथ करुनारत्ने, कुमार संगकारा, दिनेश चंदीमल, किथुरवान विथानगे, जेहान मुबारक, कुशल परेरा, रंगना हेराथ, दिलरुवान परेरा, थरिंडु कौशल, नुवान प्रदीप, धमिका प्रसाद, दुशमंता चमीरा, सुरंगा लकमल (फिट होने पर)