झारखंड के विद्यार्थी जल्द ही अपने पाठ्यक्रम में राज्य की खेल हस्तियों क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, निशानेबाज दीपिका कुमारी और पूर्व हॉकी कप्तान जयपाल सिंह मुंडा के बारे में पढ़ेंगे. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. कक्षा दो से लेकर आठ तक के बच्चों के पाठ्यक्रम में इन हस्तियों को शामिल किया गया है. इसे नए शैक्षिक सत्र से शुरू किया जाएगा. जयपाल सिंह मुंडा 1928 में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हॉकी टीम के कप्तान थे. बाद में उन्होंने आदिवासी महासभा बनाई थी.
नई पाठ्यपुस्तकों में बछेंद्री पाल और प्रेमलता अग्रवाल पर भी अध्याय होंगे. जमशेदपुर निवासी प्रेमलता पहली ऐसी भारतीय महिला हैं जिन्होंने सातों महाद्वीपों में सर्वोच्च पर्वत शिखरों पर चढ़ाई की है. इनमें माउंट एवरेस्ट भी शामिल है. प्रेमलता ने 2011 में 48 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई की थी.
प्रेमलता ने कहा, ‘आधिकारिक रूप से हमें कोई सूचना नहीं मिली है. अगर यह सच है तो यह मेरे लिए बेहद खुशी की बात है कि हमारे राज्य के छात्र मेरे बारे में पढ़ेंगे.’
पाठ्यपुस्तकों में स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा, सिड्डो कान्हू और अन्य नायकों के बारे में भी अध्याय होंगे. झारखंड की स्थापना 15 नवंबर, 2000 को बिरसा मुंडा की जयंती पर हुई थी.
किताबों में राज्य की नदियों, झरनों और देवघर के शिव मंदिर जैसे धार्मिक स्थानों का भी जिक्र होगा. देवघर का शिव मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिगों में से एक है.
पाठ्यक्रम को बनाने में शामिल एक वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी ने कहा, ‘खिलाड़ियों, पवर्तारोहियों, स्वतंत्रता सेनानियों, धार्मिक स्थानों, नदियों, झरनों की जानकारी विद्यार्थियों को देने का मकसद उन्हें राज्य के इतिहास और भूगोल से परिचित कराना है.’
उन्होंने कहा, ‘अतीत में खिलाड़ियों के योगदान को उचित स्थान नहीं दिया गया. मकसद केवल हस्तियों या जगहों के बारे में जागरूकता फैलाना ही नहीं है, बल्कि झारखंड के विद्यार्थियों में गर्व की भावना भी पैदा करना है.’