scorecardresearch
 

Jhulan Goswami Farewell Match: झूलन गोस्वामी के विदाई मैच में भावुक हुईं कप्तान हरमनप्रीत कौर, फूट-फूटकर रोईं

भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी हैं. यह झूलन गोस्वामी और पूरी टीम के लिए काफी इमोशनल पल है. कप्तान हरमनप्रीत कौर तो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. इसके बाद झूलन ने हरमनप्रीत को ढांढस बंधाया.

Advertisement
X
झूलन को विदा करते हुए भावुक हुईं हरमनप्रीत कौर
झूलन को विदा करते हुए भावुक हुईं हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टीम लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरी है .यह मुकाबला अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी झूलन गोस्वामी के लिए खास है, जो अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी हैं. ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई देना चाहेगी. वैसे हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त बना चुकी है. 

Advertisement

मुकाबले से पहले झूलन को उनकी शानदार क्रिकेटिंग करियर के लिए भारतीय टीम की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया. यह झूलन और पूरी टीम के लिए काफी इमोशनल पल था. कप्तान हरमनप्रीत कौर तो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं. इसके बाद झूलन ने हरमनप्रीत को ढांढस बंधाया. सोशल मीडिया पर इस भावुक पल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

झूलन ने मैच से पहले कहा, 'बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ, मेरे परिवार, कोच, कप्तान सभी को धन्यवाद. इस मौके के लिए धन्यवाद, यह विशेष लम्हा है. मैंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर की शुरुआत की और इंग्लैंड के खिलाफ ही खत्म कर रही हूं. सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि हम श्रृंखला में 2-0 से आगे हैं. प्रत्येक लम्हे के साथ काफी इमोशन्स जुड़ा हुआ है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, '2017 विश्व में हमने वापसी की और कड़ी चुनौती पेश की, किसी ने भी शुरुआत में नहीं सोचा था कि हम फाइनल में जगह बनाएंगे, हमने जिस तरह वह टूर्नामेंट खेला वह कुछ अलग था. वहां से भारतीय महिला क्रिकेट धीरे-धीरे आगे बढ़ा और अब हम शानदार राह पर हैं. हम युवा लड़कियों को खेल खेलने और क्रिकेट में करियर बनाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.' तीसरे वनडे मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया.

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): टैमी ब्यूमोन्ट, एम्मा लैम्ब, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, डेनिएल वायट, एमी जोन्स (कप्तान/विकेटकीपर), फ्रेया केम्प, सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस.

झूलन का काफी शानदार रिकॉर्ड

19 साल की उम्र में 2002 में डेब्यू करने वाली झूलन गोस्वामी ने भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. झूलन ने इस दौरान टेस्ट में 44, वनडे में 255 और टी20 में 56 विकेट लिए हैं. झूलन वनडे में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की अकेली महिला प्लेयर भी हैं. साथ ही वह मिताली राज (232) के बाद सबसे ज्यादा 202 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement