scorecardresearch
 

Jhulan Goswami Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहेंगी झूलन गोस्वामी, इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में होगा आखिरी मैच!

भारतीय महिला क्रिकेट टीम स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का मन बना लिया है. वह अगले महीने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगी. 19 साल की उम्र में 2002 में डेब्यू करने वाली झूलन गोस्वामी ने अब तक भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 201 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं.

Advertisement
X
Jhulan Goswami (Twitter)
Jhulan Goswami (Twitter)

Jhulan Goswami Retirement: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अपनी अगली सीमित ओवर्स की सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में खेलनी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) ने शुक्रवार को टी20 और वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज के साथ ही भारत की एक स्टार प्लेयर ने संन्यास लेने का मन बना लिया है.

Advertisement

यह स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी हैं. भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं. 10 सितंबर को पहले टी20 मैच के साथ दौरे की शुरुआत होगी. जबकि 24 सितंबर को आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा. यह मैच झूलन के करियर का भी आखिरी मुकाबला रहेगा.

इस बात का दावा इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में किया है. झूलन का सेलेक्शन भी सिर्फ वनडे सीरीज के लिए ही हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के एक टॉप के अधिकारी ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा यानी सीरीज का आखिरी वनडे झूलन का फेयरवेल मैच होगा. यह मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा. 

कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए नहीं हुआ था सेलेक्शन

बता दें कि हाल ही में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के ही बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लिया था. इसमें भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारी थी. इसके साथ ही टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था. कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए झूलन गोस्वामी को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. मगर अब इंग्लैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज के लिए उनका सेलेक्शन किया गया है.

Advertisement

झूलन ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच इसी साल 22 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. यह मुकाबला न्यूजीलैंड के हेमिल्टन में वनडे वर्ल्ड कप के तहत हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम 110 रनों से जीती थी. जिसमें झूलन गोस्वामी ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए थे. इसके बाद जुलाई में हुई श्रीलंका सीरीज के लिए झूलन को सेलेक्ट नहीं किया गया था.

Jhulan Goswami

झूलन के वनडे में रहे शानदार रिकॉर्ड

19 साल की उम्र में 2002 में डेब्यू करने वाली झूलन गोस्वामी ने अब तक भारतीय टीम के लिए 12 टेस्ट, 201 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उनका शानदार योगदान रहा है. झूलन ने इस दौरान टेस्ट में 44, वनडे में 252 और टी20 में 56 विकेट लिए हैं.

झूलन वनडे में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की अकेली महिला प्लेयर भी हैं. साथ ही वह मिताली राज (232) के बाद सबसे ज्यादा 201 वनडे मैच खेलने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर हैं.

ऐसा है टीम इंडिया का शेड्यूल

इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टी20 10 सितंबर को डरहम के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा. इसके बाद अगले दो मैच डर्बी और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में क्रमशः 13 और 15 सितंबर को खेले जाएंगे. जहां तक ​​वनडे सीरीज का सवाल है, तो पहला मुकाबला 18 सितंबर को होव के सेंट्रल काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. वही अगले दो मुकाबलों का आयोजन कैंटरबरी और लॉर्ड्स में क्रमश: 21 और 24 सितंबर को होगा.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टी20 टीम:  हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, डी. हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), केपी नवगिरे

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:  हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, एस. मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, डी. हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स.

 

Advertisement
Advertisement