JSW स्टील के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को पुष्टि की है कि उनका समूह एक IPL टीम खरीद रहा है लेकिन उन्होंने टीम का नाम नहीं लिया. इससे पहले इस तरह की अटकलें सामने आई थी कि यह टीम विजय माल्या के स्वामित्व वाली रायल चैलेंजर्स बेंगलूर हो सकती है.
IPL टीम खरीदने पर कर रहे हैं विचार
JSW स्टील के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल ने कहा, 'क्रिकेट हमारे देश में नंबर एक खेल है इसलिए टीम खरीदने का विचार है.. आईपीएल टीम. लेकिन मैं टिप्पणी नहीं कर सकता कि कौन सी टीम है' उन्होंने आगे कहा, 'पैसे के लिहाज से मुझे नहीं लगता कि कोई मुद्दा है लेकिन हम किसी विश्वसनीय टीम को खरीदना चाहते हैं जिससे कि हम खेल को बढ़ावा दे सकें.'
आरसीबी पर निर्भर करता है
जिंदल से जब पूछा गया कि क्या इस्पात क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आरसीबी को खरीदेगी तो उन्होंने ना तो इनकार और ना ही पुष्टि करते हुए कहा, 'यह उन पर (आरसीबी पर) निर्भर करता है.' जिंदल अहमदाबाद में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के अधिकारियों के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए यहां आए थे.
दूसरी सबसे महंगी फ्रेंचाइजी है आरसीबी
बेंगलुरू की फ्रेंचाइजी को यूबी समूह के चेयरमैन विजय माल्या ने 2008 में 11 करोड़ 16 लाख डॉलर की दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाकर खरीदा था. ऐसी अटकलें हैं कि JSW विराट कोहली की अगुआई वाली टीम को खरीदने को लेकर उत्सुक है.
क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों पर भी देंगे ध्यान
इस मौके पर जिंदल ने यह भी कहा कि वह कबड्डी और हॉकी जैसे अन्य खेलों पर भी ध्यान लगाएंगे. उन्होंने कहा, 'हम अन्य खेलों पर भी ध्यान लगाएंगे. हम कबड्डी, हॉकी पर गौर कर रहे हैं, हमारी फुटबाल टीम है और हम कर्नाटक में खेलों के लिए गांव बना रहे हैं.' आपको बता दें कि JSW समूह की कंपनी JSW स्पोर्ट्स आईलीग की प्रमुख टीमों में से एक बेंगलुरू एफसी की मालिक है, जिसके कप्तान सुनील छेत्री हैं.
इनपुट: भाषा