England vs Australia Ashes Series 2023: एशेज सीरीज 2023 सीजन का आगाज हो गया है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज पहले बर्मिंघम टेस्ट मैच का रोमांच चरम पर है. इस टेस्ट सीरीज के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे सीजन का भी आगाज हो गया है.
इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. इस पारी में स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 152 गेंदों पर 118 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. यह रूट का 30वां टेस्ट शतक रहा, जिसके बदौलत उन्होंने क्रिकेट लीजेंड सर डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बगैर विकेट गंवाए 14 रन बना लिए. स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर 8 रन और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर नाबाद हैं. पहली पारी में अब भी इंग्लैंड को 379 रनों की बढ़त हासिल है.
जो रूट ने डॉन ब्रेडमैन को पछाड़ा
ब्रेडमैन ने 29 टेस्ट शतक लगाए थे. मगर रूट ने अब उन्हें पछाड़ दिया है. रूट ने अपनी पारी में 4 छक्के और 7 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 77.63 का रहा. रूट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 78 गेंदों पर 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. जबकि ओपनर जैक क्राउली ने 73 गेंदों पर 61 रन बनाए.
Test century No. 3⃣0⃣ for Joe Root 💯#Ashes | #WTC25 | 📝: https://t.co/ZNnKIn9jeq pic.twitter.com/OhEK67TsGQ
— ICC (@ICC) June 16, 2023
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर नकेल नहीं कस सका, खासकर जो रूट पर किसी भी कंगारू गेंदबाज का दबाव नहीं दिखा. फिर भी स्पिनर नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. मगर इसके लिए उन्होंने 149 रन लुटा दिए. जबकि जोश हेजलवुड को 2 सफलता मिली. कैमरन ग्रीन और स्कॉट बोलैंड ने 1-1 विकेट लिया.
इंग्लैंड ने पहले ही दिन जड़ दिए 393 रन
बता दें कि एशेज सीरीज के इस पहले ही टेस्ट मैच में एक बार फिर इंग्लैंड का बैजबॉल गेम देखा गया है. मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 22 रनों पर टीम ने पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद क्राउली और ओली पोप ने 70 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला.
A surprise declaration 😮
— ICC (@ICC) June 16, 2023
England want a crack at Australia's batting lineup before stumps!#Ashes | #WTC25 | 📝: https://t.co/ZNnKIn9jeq pic.twitter.com/DOhgGOWI3B
मगर बर्मिंघम में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 176 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. यहां से जो रूट और बेयरस्टो ने टीम को संभाला और दोनों ने मिलकर 121 रनों की ताबड़तोड़ पार्टनरशिप कर डाली. मगर यहां देखने वाली बात यह है कि लगातार गिरते विकेटों के बीच इंग्लैंड ने अपना बैजबॉल वाला गेम नहीं बदला. सभी ने तेजी से रन बटौरे. यही वजह रही कि टीम ने दिन के खत्म होने से पहले 393 रन जड़ दिए.