Joe Root, England vs Sri Lanka Test: इंग्लैंड टीम इन दिनों अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस दौरान इंग्लिश स्टार जो रूट का बल्ला जमकर चल रहा है. उन्होंने दूसरे टेस्ट में तूफानी पारी खेलते हुए ऐतिहासिक शतक जमाया है. रूट ने इस पारी के बदौलत इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
दरअसल, सीरीज का पहला मुकाबला 5 विकेट से जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब दूसरा मैच 29 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहले दिन खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 358 रन बना लिए हैं. श्रीलंका के लिए मिलान रतनायके, लाहिरू कुमारा और असिथ फर्नांडो ने 2-2 विकेट लिए.
एक शतक लगाते ही इतिहास रचेंगे जो रूट
जबकि गस एटकिंसन 74 और मैथ्यू पॉट्स 20 रन बनाकर नाबाद हैं. इसी दौरान यानी पहले दिन जो रूट ने 206 गेंदों पर 143 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 18 चौके जमाए. यह जो रूट के करियर का 33वां शतक रहा. इस तरह उन्होंने एलेस्टर कुक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
पूर्व इंग्लिश ओपनर एलिस्टेयर कुक ने भी अपने टेस्ट करियर में 33 शतक जमाए. वो इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. अब रूट ने भी उनकी बराबरी कर ली. इसका मतलब है कि अगला शतक लगाते ही जो रूट इस रिकॉर्ड के मामले में कुक को पछाड़ देंगे और इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
सचिन का यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं रूट
33 साल के जो रूट जिस धांसू फॉर्म में है, उससे सचिन तेंदुलकर का भी एक रिकॉर्ड उनकी रडार में दिखाई दे रहा है. यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने का है. फिलहाल, टेस्ट में सचिन के नाम सबसे ज्यादा 68 फिफ्टी का रिकॉर्ड है. जबकि जो रूट ने अब तक 64 फिफ्टी लगाईं और वो तीसरे नंबर पर हैं.
दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल हैं, जिन्होंने 66 अर्धशतक जमाए. एक्टिव प्लेयर्स में जो रूट ही सचिन के इस रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. एक्टिव प्लेयर्स में जो रूट के बाद सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान 35 साल के स्टीव स्मिथ हैं. मगर वो 41 फिफ्टी के साथ काफी पीछे हैं.