scorecardresearch
 

Ashes: इंग्लिश कप्तान जो रूट ने रचा इतिहास, इस मामले में दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने 13 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. रूट ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज में हासिल की...

Advertisement
X
Joe Root (Twitter)
Joe Root (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज जारी
  • सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला जा रहा
  • इंग्लिश कप्तान जो रूट ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वे किसी एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने 13 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम पर दर्ज था.

Advertisement

दरअसल, रूट ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही एशेज सीरीज में हासिल की. इस 5 टेस्ट की सीरीज के तीसरे यानी मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने यह रिकॉर्ड बनाया.

ग्रीम स्मिथ ने 13 साल पहले बनाया था रिकॉर्ड

जो रूट ने ग्रीम स्मिथ का यह 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले इस साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान 15 टेस्ट में सबसे ज्यादा 1656 रन बनाए थे. उन्होंने यह रिकॉर्ड 2008 में बनाया था. अब रूट ने उन्हें इस साल अपने 15वें टेस्ट में 1658 रन बनाकर पीछे छोड़ दिया है.

ओवरऑल दुनिया का पहला बल्लेबाज बनने का मौका

रूट के पास अब एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का मौका भी है. फिलहाल, यह रिकॉर्ड अभी पाकिस्तानी के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ के नाम है. उन्होंने एक साल में 11 टेस्ट खेलकर 1788 रन बनाए थे. यूसुफ ने यह उपलब्धि 2006 में हासिल की थी. खबर लिखे जाने तक रूट के पास इस साल दो पारियों का मौका है.

Advertisement

रूट टेस्ट में 10 हजार रन बनाने के करीब

इंग्लिश कप्तान जो रूट जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम कर देंगे. उन्होंने अब तक 111 टेस्ट, 152 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 9453, वनडे में 6109 और टी20 में 893 रन बनाए हैं. जो रूट अब तक 39 इंटरनेशनल शतक जमा चुके हैं. टेस्ट में 23 और वनडे में 16 सेंचुरी लगाईं. 

 

Advertisement
Advertisement