scorecardresearch
 

Ben Stokes-Joe Root: ‘बच्चे तुम्हें देखकर क्रिकेटर बन रहे…’, जो रूट ने दी बेन स्टोक्स को इमोशनल विदाई, Video

बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और इंग्लैंड टीम ने ड्रेसिंग रूम में उन्हें विदाई दी. पूर्व कप्तान जो रूट भी इस दौरान इमोशनल नज़र आए और उन्होंने एक स्पेशल स्पीच भी दी.

Advertisement
X
Ben Stokes, Joe Root (File Pic)
Ben Stokes, Joe Root (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेन स्टोक्स के लिए जो रूट की स्पेशल स्पीच
  • खेल को बदलने में तुम्हारा बड़ा रोल: रूट

इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 31 साल के बेन स्टोक्स ने अपने इस फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने वाले बेन स्टोक्स को टीम ने ड्रेसिंग रूम में स्पेशल विदाई दी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने इस दौरान इमोशनल स्पीच भी दी है. 

इंग्लैंड क्रिकेट ने जो रूट की स्पीच का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आपके (बेन स्टोक्स) के मन में काफी ख्याल होंगे. एक दोस्त के तौर पर मेरे मन में भी काफी कुछ है. करियर में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ-साथ फील्ड के बाहर भी शानदार चीज़ें रहीं. 

जो रूट ने बेन स्टोक्स के लिए कहा कि टीम का हिस्सा, लीडरशिप रोल में रहकर तुमने टीम में बड़ा बदलाव लाने का काम किया है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में दुनिया जिस तरह खेल रही है, जैसे अब ये गेम बदल गया है उसमें तुम्हारा बड़ा रोल रहा है. 

जो रूट बोले कि बेन स्टोक्स ने क्रिकेट के जरिए देश के लिए जो किया, उसने नए लोगों को क्रिकेट से जोड़ने का काम किया. आज कई बच्चे तुम्हार वजह से क्रिकेट का बैट उठाना चाहते हैं, क्रिकेटर बनना चाहते हैं. 

Advertisement

आपको बता दें कि बेन स्टोक्स ने जब रिटायरमेंट का ऐलान किया, तब उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि आज के वक्त में तीनों फॉर्मेट खेलना आसान नहीं है क्योंकि क्रिकेट काफी ज्यादा हो रही है. बेन स्टोक्स के इस फैसले की क्रिकेट वर्ल्ड ने तारीफ की और इसे एक साहसी कदम बताया. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 105 वनडे खेले हैं, इसमें उनके नाम 3110 रन बनाए हैं और 34 विकेट लिए हैं. बेन स्टोक्स 2019 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 

 

Advertisement
Advertisement