scorecardresearch
 

एक टीचर... जो बन गया क्रिकेट जगत का सबसे महान कोच, लेकिन सौरव गांगुली ने पहुंचाई थी चोट

जॉन बुकानन के दौर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार दबदबा बनाए रखा और हमेशा जीत के माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरी. जॉन बुकानन ने 89 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई को कोचिंग दी, जिसमें टीम को 68 में जीत मिली.

Advertisement
X
 John Buchanan
John Buchanan

ये जरूरी नहीं कि एक अच्छा खिलाड़ी ही बेहतरीन कोच साबित हो... एक कम अनुभवी खिलाड़ी भी बतौर कोच अपनी टीम को दुनिया की बेस्ट टीम बना सकता है. इस मामले में जॉन बुकानन से अच्छा उदाहरण कौन हो सकता है. पेशे से शिक्षक रहे बुकानन ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया. जहां पहुंचना हर कोच का सपना होता है.

Advertisement

जॉन बुकानन को क्रिकेट इतिहास का महानतम कोच माना जाता है. बुकानन की कोचिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2003 और 2007 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन दोनों ही वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं गंवाया. बुकानन शनिवार (5 अप्रैल) को 72 साल के हो गए.

buchanan
एडम गिलक्रिस्ट और जॉन बुकानन, फोटो: Getty Images

जॉन बुकानन भी ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन वो फर्स्ट क्लास लेवल पर ही बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए. क्वींसलैंड के लिए उनका फर्स्ट क्लास करियर (1978-79) सिर्फ सात मैचों का रहा. इस दौरान उन्होंने 12.30 के बेहद खराब एवरेज से 160 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 42 रन रहा. बुकानन को एक लिस्ट-ए मैच भी खेलने को मिला, जिसमें उनके नाम पर 64 रन दर्ज हैं. फिर उन्होंने इंग्लैंड में क्लब क्रिकेट खेला और वहीं पर कोचिंग करियर भी स्टार्ट किया.

Advertisement

आगे चलकर जॉन बुकानन ने उस टीम को कोचिंग दी, जिसके लिए उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला था. बुकानन की कोचिंग में ही क्वींसलैंड ने 1994-95 में पहली बार शेफील्ड शील्ड जीता. फिर अक्टूबर 1999 में बुकानन को ज्योफ मार्श की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम का हेड कोच बनाया गया. कंगारू टीम का कोच बनने से पहले बुकानन ने 1998 में इंग्लिश काउंटी टीम मिडिलसेक्स को भी कोचिंग दी, जहां वो आलोचकों के निशाने पर रहे. तब उन पर एक साधारण खेल को ज्यादा जटिल बनाने का आरोप लगा था. उनकी कोचिंग में उस सीजन मिडिलसेक्स की टीम काउंटी चैम्पियनशिप में 17वें स्थान पर रही थी.

बुकानन को कोच बनाने पर उठे थे सवाल...

जॉन बुकानन को ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोच बनाने पर सवाल उठाए गए. कहा गया कि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का कोई अनुभव नहीं है. वैसे बुकानन के लिए बॉब सिम्पसन और ज्योफ मार्श के नक्शेकदम पर चलना कभी आसान नहीं होने वाला था, लेकिन उन्होंने अपनी खास कोचिंग शैली के दम पर जल्द ही क्रिकेट जगत में पहचान बना ली. जॉन बुकानन ने अपने काम को एक बिल्कुल नए दृष्टिकोण से किया. इसमें उन्हें अपने कप्तान स्टीव वॉ की भी स्वीकृति थी. बाद में उनकी ट्यूनिंग रिकी पोंटिंग के साथ भी खूब बैठी.

Advertisement

जॉन बुकानन ड्रेसिंग रूम में व्याख्यान देकर और कविताएं सुनाकर खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाते थे. हालांकि हर कोई बुकानन की कोचिंग शैली से सहमत नहीं था... खासकर शेन वॉर्न, जो इस बात से नाराज रहते थे कि बुकानन उनके वजन और क्रिकेट क्षमता पर अपनी राय देते थे. वॉर्न का मानना था कि बुकानन हर चीज का नया आविष्कार करते थे और खेल के सभी पहलुओं को जटिल बनाते.

warne and buchanan
शेन वॉर्न के साथ जॉन बुकानन, फोटो: Getty Images

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क की भी जॉन बुकानन से नहीं बनती थी. क्लार्क अपनी किताब 'एशेज डायरी 2015' में लिखते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलियाई जर्सी के बारे में बुकानन को कुछ भी जानकारी थी क्योंकि उन्हें इसे पहनने का कभी मौका नहीं मिला. बुकानन इस बात को अच्छी तरह जानते होंगे कि वह एक ऐसी टीम के कोच रहे, जिसे कोई भी यहां तक कि मेरा कुत्ता जेरी भी इस तरह प्रशिक्षित कर सकता था कि वे विश्व विजेता बनते.'

...जब भारतीय टीम ने रोक दिया था विजय रथ

जॉन बुकानन 20007 के क्रिकेट वर्ल्ड कप तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच रहे. बुकानन की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने दो विश्व कप जीत और तीन एशेज सीरीज जीत के अलावा कई अन्य उपलब्धियां हासिल कीं. बुकानन की कोचिंग और स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 16 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की, जो एक रिकॉर्ड है. इस विजय रथ को साल 2001 में सौरव गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम ने रोका था. ध्यान रहे कि 2007-08 के दौरान रिकी पोंटिंग की कप्तानी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार 16 टेस्ट मैच जीते थे. उस वक्त भी ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ भारत ने ही थामा था.

Advertisement

देखा जाए तो जॉन बुकानन ने 89 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को कोचिंग दी, जिसमें कंगारू टीम को 68 में जीत मिली. साल 2004 में बुकानन की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज जीत हासिल की, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि रही. साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीती, जिसने बुकानन की प्रतिष्ठा में और बढ़ावा किया.

जॉन बुकानन ने इंडियन प्रीमिर लीग (IPL) के शुरुआती दो सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को कोचिंग दी. हालांकि केकेआर का प्रदर्शन उनके अंडर कुछ खास नहीं रहा. 2009 के सीजन में तो यह टीम आखिरी स्थान पर रही. 2009 के सीजन के दौरान महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बुकानन और उनके कोचिंग स्टाफ पर भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाया था. विवादों के बाद जून 2009 में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.

buchanan
शेन वॉर्न, जॉन बुकानन और स्टीव वॉ, (फोटो: Getty Images)

जॉन बुकानन को लेकर सबसे आम आलोचना यह रही है कि उन्हें एक बहुत मजबूत टीम विरासत में मिली थी. लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि उनके दौर में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार दबदबा बनाए रखा और हमेशा जीत के माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरी. साल 2009 में बुकानन को क्वींसलैंड स्पोर्ट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया. बुकानन को क्रिकेट जगत में 'नेड फ्लैंडर्स' के रूप में भी जाना जाता है. क्योंकि उनका शक्ल अमेरिकी एनिमेटेड सिटकॉम 'द सिम्पसंस' के काल्पनिक किरदार (नेड फ्लैंडर्स) से मिलता जुलता है. बुकानन फिलहाल ब्रिस्बेन बॉयज कॉलेज में फर्स्ट इलेवन क्रिकेट कोच हैं.....

Live TV

Advertisement
Advertisement