बाउंसर गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत का सदमा क्रिकेट जगत में ताजा है. एडिलेड टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने एक बाउंसर गेंद फेंकी जो विराट कोहली के हेलमेट पर जा लगी. इस गेंद से खुद जॉनसन काफी घबरा गए.
भारतीय पारी के 30वें ओवर की पहली ही गेंद पर जॉनसन ने मुरली विजय का विकेट झटका. उनकी जगह क्रीज पर कप्तान कोहली आए. कोहली का स्वागत इस तेज गेंदबाज ने बाउंसर से किया. गेंद कोहली के हेलमेट पर जा लगी. जितने भी फील्डर बल्लेबाज के पास थे वो कोहली का हाल पूछने के लिए उनके पास आ गए.
खुद जॉनसन बहुत नर्वस हो गए. कप्तान क्लार्क इस तेज गेंदबाज के पास गए और उनकी पीठ पर हाथ फेरकर उन्हें काम डाउन होने के लिए कहा.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ह्यूज घरेलू मैच के दौरान बाउंसर गेंद लगने से मैदान पर गिर पड़े और दो दिन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.