scorecardresearch
 

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में नहीं खेलेंगे चोटिल बेयरस्टो

बेयरस्टो को शुक्रवार को अभ्यास के तहत फुटबॉल खेलने के दौरान टखने में चोट लगी थी. ऐसे में चौथे वनडे मैच में उनके स्थान पर एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया गया था.

Advertisement
X
Jonny Bairstow (फोटो - Twitter)
Jonny Bairstow (फोटो - Twitter)

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के आखिरी बचे मैच में चोटिल जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के साथ मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. इस चोट के कारण बेयरस्टो के श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच और टेस्ट सीरीज में खेलने पर भी संशय खड़ा हो गया है.

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में बेयरस्टो टीम के साथ नहीं खेल पाए थे. उन्हें शुक्रवार को अभ्यास के तहत फुटबॉल खेलने के दौरान टखने में चोट लगी थी. ऐसे में चौथे वनडे मैच में उनके स्थान पर एलेक्स हेल्स को टीम में शामिल किया गया था.

कोहली का बड़ा बयान- अब क्रिकेट में मेरे पास कुछ साल ही बचे हैं

इंग्लैंड प्रबंधन ने अब घोषणा की है कि बेयरस्टो कोलंबो में खेले जाने वाले आखिरी वनडे मैच और इसके बाद होने वाले एकमात्र टी-20 मैच में टीम के साथ नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा, 'हर रोज उनकी चोट पर ध्यान दिया जाएगा और उनके सुधार की जांच की जाएगी. आगामी समय में उनकी चोट से संबंधित जानकारियां भी साझा की जाएगी.'

Advertisement
Advertisement