scorecardresearch
 

Jonny Bairstow: विराट कोहली का गुस्सा पड़ा भारी! लड़ाई के बाद जॉनी बेयरस्टो ने बदला गियर और जड़ दिया शतक

एजबेस्टन टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक जड़ा. पहली पारी में जब इंग्लैंड की टीम बैकफुट पर थी, उस वक्त जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी सेंचुरी जमाई, इसी पारी के दौरान उनकी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से तीखी बहस भी हुई.

Advertisement
X
Jonny Bairstow (Photo: Getty)
Jonny Bairstow (Photo: Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एजबेस्टन टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो का शतक
  • सिर्फ 119 बॉल में पूरी की सेंचुरी

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी एजबेस्टन टेस्ट में तीसरा शतक जड़ा गया है. भारत के ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बाद इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी शतक जड़ा है. मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने वापसी की और जॉनी बेयरस्टो के काउंटर अटैक ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया. जॉनी बेयरस्टो का पिछले तीन मैच में यह लगातार तीसरा शतक है.

भारत के खिलाफ पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो ने सिर्फ 119 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की. शतक तक उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 2 छक्के जड़े. जॉनी बेयरस्टो शुरुआत में काफी स्ट्रगल कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना गियर बदला और तूफानी बैटिंग शुरू कर दी.

Advertisement

जॉनी बेयरस्टो ने अपनी पारी में कुल 106 रन बनाए. उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया और खास बात ये रही कि विराट कोहली ने ही उनका कैच भी पकड़ा. इंग्लैंड की पारी के 55वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो का विकेट गिरा, इस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 241-7 था.

क्लिक करें: ‘मुंह बंद करके बैटिंग करो..’, जॉनी बेयरस्टो से भिड़े विराट कोहली 

भारी पड़ा विराट कोहली का गुस्सा? 

जॉनी बेयरस्टो की इस पारी में विराट कोहली से लड़ाई हुई थी. लेकिन ये लड़ाई उनके लिए बेहतर साबित हुई, क्योंकि बेयरस्टो शुरुआत में काफी स्ट्रगल कर रहे थे. विराट कोहली से हुई लड़ाई के बाद उनका अंदाज़ ही बदल गया. 

इसका अंदाज़ा इसी आंकड़े से लगाया जा सकता है कि अपनी शुरुआती 60 बॉल में जॉनी ने सिर्फ 13 ही रन बनाए थे, लेकिन बाद की 53 बॉल में 78 रन ठोक डाले. इस दौरान जॉनी बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 150 के ऊपर का रहा. साफ है कि विराट कोहली संग हुई बहस ने जॉनी को पूरी तरह जगा दिया. 

इस पारी के साथ जॉनी बेयरस्टो साल 2022 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जॉनी बेयरस्टो ने अभी तक इस साल में 880 रन बनाए हैं, इसमें 5 शतक शामिल हैं. 

Advertisement


जॉनी बेयरस्टो ने बना दिए रिकॉर्ड

अपनी इस पारी में जॉनी ने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम किए. बेयरस्टो ने अपनी सेंचुरी 119 बॉल में पूरी की, साल 2016 के बाद किसी भी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट में भारत के खिलाफ जड़ा गया यह सबसे तेज़ शतक है. 

साथ ही पिछले तीन टेस्ट में यह लगातार जॉनी बेयरस्टो का तीसरा शतक है. इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज़ में भी वह ज़बरदस्त फॉर्म में थे. पिछले तीन मैच में जॉनी बेयरस्टो 8, 136, 162, 71* और 100* रन बना चुके हैं. 


 

Advertisement
Advertisement