scorecardresearch
 

मुंबई में जन्मी जोंटी रोड्स की बेटी, नाम है 'इंडिया'

पूर्व दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स के घर एक नन्ही परी आई है. उनकी पत्नी मेलनी जेनी ने गुरुवार दोपहर को मुंबई के शांताक्रूज स्थित एक अस्पताल में एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया.

Advertisement
X
जोंटी रोड्स की फाइल फोटो
जोंटी रोड्स की फाइल फोटो

पूर्व दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेटर जोंटी रोड्स के घर एक नन्ही परी आई है. उनकी पत्नी मेलनी जेनी ने गुरुवार दोपहर को मुंबई के शांताक्रूज स्थित एक अस्पताल में एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. ये हैं भारतीय क्रिकेट के 'जोंटी रोड्स'

Advertisement

रोड्स और उनकी पत्नी ने अपनी बिटिया का नाम 'इंडिया' रखा है. आपको बता दें कि जोंटी रोड्स इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग के कारण भारत में हैं, वे मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के फिल्डिंग कोच हैं. 23 साल बाद क्रिकेटर ने उखाड़े तीन स्टंप्स

जोंटी रोड्स की बिटिया का जन्म सांताक्रूज स्थित सूर्या मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में 'वाटर बर्थ' प्रक्रिया के द्वारा हुआ.

 

वाटर बर्थ कंसेप्ट अमेरिका और इंग्लैंड में काफी पॉपुलर है. ऐसा माना जाना जाता है कि यह नवजात को नैसर्गिक परिवेश मुहैया कराता है और मां के लिए यह कम पीड़ादायक है.

वैसे आपको बता दें कि रोड्स अकेले ऐसे क्रिकेटर नहीं जिनकी बेटिया का भारत से कनेक्शन है. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर डियोन नैश ने भी अपनी बिटिया का नाम इंडिया लिली रखा था.

Advertisement
Advertisement