scorecardresearch
 

जॉन्टी रोड्स बोले, बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा जैक कैलिस की याद दिलाते हैं

साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स ने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की तुलना अपने हमवतन जैक कैलिस से की है.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

Advertisement

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स ने भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा की तुलना अपने हमवतन जैक कैलिस से की है. रोड्स का मानना है कि ये दोनों ही खिलाड़ी देखने में सुस्त नजर आते हैं. रोड्स ने कहा कि रोहित को देखकर ऐसा लगता है जैसे वह बल्लेबाजी करते समय सो जाता है.

रोड्स ने कहा, रोहित काफी सुस्त लगता है. याद करें कैसे लोग कैलिस का मजाक ये कहकर उड़ाते थे कि उन्हें देखकर नहीं लगता कि वह खेलने की कोशिश कर रहे हैं. वह पानी में तैरती बतख के जैसे हैं, आप केवल ऊपर से देखते हैं लेकिन अंदर बतख लगातार पैर चलाती रहती है. वो बाहर से थोड़ा शांत है जैसे मेरे टीम मेट लांस क्लूजनर थे.”

तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को रोड्स सफल कप्तान मानते हैं. उनका कहना है चूंकि उन्होंने बाकी खिलाड़ियों के साथ काम नहीं किया है, इसलिए वह केवल रोहित पर ही टिप्पणी कर सकते हैं.

Advertisement

रोड्स ने आगे कहा, “जब आप उसे क्रीज पर खेलते देखते हैं, तो लगता है जैसे वह सो रहा है लेकिन वह बढ़िया टाइमिंग के साथ छक्का जड़ देता है, ये अजीब है. उसकी कप्तानी में भी यही बात दिखती है. वह कोहली की तरह आक्रामक नहीं है जिसकी जरूरत आपको कभी-कभी पड़ती है.”

रोड्स ने ये भी कहा कि कप्तानों की आपस में तुलना करना सही नहीं है. उन्होंने कहा, “आपको अपनी तरह ही बनना चाहिए. आप दूसरा सचिन नहीं बन सकते, विराट कभी भी धोनी नहीं बन सकता. सभी बिल्कुल अलग हैं, एकदम अलग शख्सियत हैं.” रोड्स का कहना है कि सफल कप्तान बनने के लिए आपको अपनी शख्सियत के साथ जुड़े रहना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement