scorecardresearch
 

टेस्ट सीरीज में कोहली से प्रेरणा लेना चाहता है यह इंग्लिश क्रिकेटर

बटलर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 85 रन है जो उन्होंने चार साल पहले भारत के खिलाफ पदार्पण मैच में बनाया था और एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच से शुरू होने वाली सीरीज में वह अपना पहला शतक जड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement
X
जोस बटलर (Getty images)
जोस बटलर (Getty images)

Advertisement

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान वह विराट कोहली से प्रेरणा लेंगे और IPL के अपने अनुभव का इस्तेमाल करने में सफल रहेंगे.

बटलर ने ओवल में पत्रकारों से कहा, ‘विराट कोहली बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. उन्हें देखने पर आपको हमेशा शीर्ष पर रहने की मानसिकता का पता भी चलता है. लगता है कि वे अधिकतर समय सही फैसला करते हैं और यह कौशल है.’

बटलर ने कहा, ‘सफलता की भूख से हर दिन ऐसा करना संभव है. इन शीर्ष खिलाड़ियों में यह भूख वास्तव में अपनी चमक बिखेरती है.’

IPL के इस सत्र में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 548 रन बनाने वाले बटलर ने कहा, ‘आईपीएल में मैंने जो सबसे अहम बात सीखी वह यह थी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सफलता हासिल करने के लिए क्या करते हैं और आखिर में वे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी क्यों हैं.’

Advertisement

इस युवा बल्लेबाज ने बताया, कामयाबी के लिए धोनी ने क्या दी थी सीख

उन्होंने कहा, ‘उनकी मानसिकता भिन्न होती है. वे हर मैच में जीत की मानसिकता के साथ उतरते हैं और निरंतर ऐसा करते हैं. मैंने इन खिलाड़ियों के अभ्यास के तरीकों और मैच में दबाव के क्षणों में उनके खेल से बहुत कुछ सीखा.’

आईपीएल में शानदार सफलता के बाद बटलर ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छी वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ छूटी सीरीज में लगातार दो अर्धशतक जमाए.

बटलर का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 85 रन है जो उन्होंने चार साल पहले भारत के खिलाफ पदार्पण मैच में बनाया था और एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच से शुरू होने वाली सीरीज में वह अपना पहला शतक जड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बटलर ने कहा, ‘यह मेरा लक्ष्य है. मैं यह उपलब्धि हासिल करना पसंद करूंगा. भारत के खिलाफ मेरी अच्छी यादें जुड़ी हैं.’

टेस्ट सीरीज से पहले ब्रॉड ने की टीम इंडिया की तारीफ, कही ये बात

कोहली आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु में मोईन अली और क्रिस वोक्स के कप्तान थे, लेकिन बटलर का मानना है सीरीज के दौरान मैदान पर हर तरह की दोस्ती भुला दी जाएगी.

बटलर ने कहा, ‘उनकी टीम में कुछ खिलाड़ी हैं, जिनके साथ मैं खेला हूं. निश्चित तौर पर आपकी उनके साथ दोस्ती है, लेकिन मैदान पर लगता है कि उसे भुला दिया जाएगा और हर कोई प्रतिस्पर्धी होगा.’

Advertisement
Advertisement