जोस बटलर (105) के शतक के बाद इंग्लैंड ने ब्लोमफोंटेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से 39 रन से जीत दर्ज की.
बटलर के 105 रन (76 गेंद में 11 चौके और पांच छक्के) की मदद से इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका सर्वाधिक एक दिवसीय स्कोर है और सर्वकालिक दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
लेकिन दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने बेहतरीन शतक जड़ा, उन्होंने 96 गेंद में नाबाद 138 रन बनाए. लेकिन बारिश ने खेल समाप्त कर दिया तब तक दक्षिण अफ्रीका ने 33.3 ओवर में पांच विकेट पर 250 रन बना लिए थे.
बटलर को जहां टीम का पूरा साथ मिला, वहीं डि कॉक को केवल फाफ डु प्लेसिस से सहयोग मिला जिन्होंने 55 रन की पारी खेली.
इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन राय के 30 गेंद में 48 रन की तेज पारी के बाद एलेक्स हेल्स, जो रूट और बेन स्टोक्स ने अर्धशतकीय पारियों खेलीं. उनकी पारी में 50 या इससे ज्यादा रन की पांच साझेदारियां बनी. दक्षिण अफ्रीका के सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ीं जिससे दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी बाउंड्री लाइन पर कुल 15 छक्के लगे. चार गेंदबाजों ने 70 से ज्यादा रन दिए जबकि फरहान बेहारडियन और जेपी डुमिनी ने मिलकर कुल 93 रन लुटाए.